1940 के दौर में महिलाओं के जिम ऐसे होते थे – देखिये तस्वीरें 

फैशन ऐसी चीज है जो लोगों की सोच, मान्यता उनकी रहने की जगह जैसी कई चीजों पर निर्भर करती है. फैशन के नाम पर जो चीजें अमेरिका या ब्रिटेन में सही होंगी, जरूरी नहीं कि भारत में भी उन चीजों को अच्छा ही माना जाए. इसी तरह इंसान के बदन और फिटनेस को भी लेकर हमेशा अलग-अलग मान्यताएं रही हैं जो समाज पर निर्भर करती हैं. जैसे किसी जगह मोटे लोगों को बदसूरत समझा जाता होगा तो किसी जगह पतले लोगों को. हर दौर में सुंदरता की परिभाषा बदली है मगर ऐसा लगता है कि महिलाओं  के लिए सुंदरता की परिभाषा एक ही रही है. वो है दुबला पतला शरीरऐसे में समाज की इस सोच को जस्टिफाई करने के लिए जिस तरह आज दुबला बनने की कोशिश करती हैं वैसे ही सालों पहले भी करती थीं. इन दिनों सोशल मीडिया पर 1940 के दशक की तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमें तब के महिलाओं के जिम को दिखाया गया है. उस दौर में भी महिलाओं  पर पतले होने का इतना दबाव था कि तस्वीरों में युवतियां अपने शरीर को जिम की विचित्र मशीनों से पतला करने की कोशिश करते दिख रही हैं.

1940 के दशक में ऐसे होते थे जिम

इन तस्वीरों में ऐसी मशीन हैं जो शरीर पर रोलर की तरह चलाई जा रही हैं और इससे दावा ये किया जाता रहा है कि चर्बी कम होगी. जबकि हैरानी ये है कि महिलाओं के शरीर पर ऊपर से नीचे तक, खासकर कमर के पास ये मशीन रोलर की तरह ऊपर नीचे कर रही है. औरतें महज अपनी जगह पर खड़ी हैं और देखने पर ऐसा लग रहा है जैसे एक्सरसाइज वो नहीं, मशीनें कर रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top