अगर आप ट्रेन से उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्सों और उत्तराखंड की तरफ यात्रा कर रहे हैं, तो एक बार अपनी ट्रेन का रूट और शेड्यूल चेक कर लीजिए क्योंकि 9 और 10 अ्रपैल को कई ट्रेनों के रूट प्रभावित रहने वाले हैं. .. असल में उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के बरेली-बरेली कैंट स्टेशनों में सबवे की ऊंचाई बढ़ाने का काम जारी है, जिसके चलते कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है… कुछ ट्रेनों के स्टॉपेज बदले गए हैं तो कुछ के लिए समय में भी बदलाव किए जाएंगे..
रूट बदले जानी वाली ट्रेनों में हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस भी शामिल है. हावड़ा से चलने वाली ये ट्रेन 9 अप्रैल को शाहजहांपुर-पीलीभीत-बरेली के रास्ते चलाई जाएगी. तय रूट के मुताबिक यह ट्रेन शाहजहांपुर से तिलहड़ और पीतांबरपुर होते हुए बरेली पहुंचती है, लेकिन फिलहाल यह पीलीभीत होकर चलेगी…. इसके साथ ही, पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने यूपी से होकर गुज़रने वाली कुछ अन्य ट्रेनों के बारे में भी जानकारी साझा की…
9 अप्रैल को इन ट्रेनों का बदला रहेगा रूट
– जम्मूतवी से चलने वाली 12588 जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सहारनपुर-मेरठ सिटी-खुर्जा-कानपुर सेन्ट्रल-लखनऊ के होकर चलेगी. इस गाड़ी का स्टॉपेज रुड़की, लक्सर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर स्टेशनों पर नहीं होगा…
– सिंगरौंली से चलने वाली 15073 सिंगरौंली-टनकपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहजहांपुर-पीलीभीत के रास्ते चलाई जाएगी… यह गाड़ी बरेली, बरेली सिटी एवं इज्जतनगर स्टेशनों पर नहीं रुकेगी..
– डिब्रूगढ़ से चलने वाली 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहजहांपुर-पीलीभीत-बरेली के रास्ते चलेगी…
10 अप्रैल को इन ट्रेनों के रूट में बदलाव
– नई दिल्ली से चलने वाली 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-कानपुर सेन्ट्रल-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी… इस गाड़ी का स्टॉपेज मुरादाबाद एवं बरेली स्टेशनों पर नहीं होगा…
– अमृतसर से चलने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-कानपुर सेन्ट्रल-लखनऊ के रास्ते चलेगी. इस गाड़ी का स्टॉपेज हापुड़, मुरादाबाद बरेली एवं हरदोई स्टेशनों पर नहीं होगा…
– टनकपुर से चलने वाली 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पीलीभीत-शाहजहांपुर के रास्ते चलेगी… यह गाड़ी इज्जतनगर, बरेली सिटी व बरेली स्टेशनों पर नहीं रुकेगी…