उत्तराखंड में नयी विधानसभा का स्वरुप कैसा होगा और कौन होगा कप्तान ये कई सवाल हैं जो पहाड़ के मतदाता जानने के लिए दिल्ली की ओर देख रहे हैं। इन सबके बीच मेल मुलाकात भी तेज़ हो गया है। मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से शिष्टाचार भेंट की | इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने व ऋषिकेश से चौथी बार विधायक चुने जाने पर प्रेमचंद अग्रवाल को अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी | इस मुलाकात के दौरान लोकसभा अध्यक्ष एवं विधानसभा अध्यक्ष के बीच उत्तराखंड की राजनीति सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। अब इंतज़ार है कि अगली खबर दिल्ली से कब तक और किसके सपोर्ट में देहरादून तक पहुँचती है।