अगर आप सोच रहे है कि बैंक का काम कल करेंगे तो आज ही निपटा लीजिये क्योंकि होली के दौरान ही नहीं होली के त्योहार के बाद अगले हफ्ते भी बैंकों में तीन अवकाश रहने वाले हैं। इनमें 22 मार्च 2022 को बिहार दिवस के मौके पर पटना में बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 26 मार्च को चौथा शनिवार होने के चलते सभी जगह बैंक की छुट्टी रहेगी। फिर अगले दिन रविवार को साप्ताहिक अवकाश के चलते बैंकों में काम-काज नहीं होगा।
भारतीय रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, होले के मौके पर लगातार चार दिन दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। तारीखों को देखें तो 17, 18, 19 और 20 मार्च को बैंकों में अवकाश रहेगा। इसके अलावा होली के अवसर पर शेयर बाजार में भी छुट्टी रहेगी।
अगर आपको हाल के दिनों में बैंक से जुड़ा कोई बड़ा काम है तो उसे होली से पहले कर लेना फायदेमंद रहेगा। दरअसल, इस हफ्ते लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे। इस हफ्ते होली का त्योहार है जिसके चलते बैंक में कामकाज नहीं होगा और 17, 18, 19, 20 मार्च को बैंक बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में रविवार की एक छुट्टी भी शामिल है। आपको बता दें कि आरबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, पूरे मार्च महीने में 13 अवकाश पड़ रहे हैं, जिनमें से चार इसी हफ्ते हैं।
राज्यों में अलग-अलग होते हैं अवकाश
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने मार्च में कई दिन बैंक के बंद होने का एलान अपनी सूची में किया है। हालांकि, ग्राहक ऑनलाइन मोड में बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे। राज्यों और शहरों में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं। दरअसल, बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले त्योहारों पर भी निर्भर करती है।