कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में राजधानी में कांग्रेसियों का जबरदस्त प्रदर्शन

देहरादून से कार्यकारी संपादक आशीष तिवारी की रिपोर्ट – 

पेट्रोल डीजल रसोई गैस की कीमतों में लगी है आग -धस्माना

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में आज कांग्रेसियों ने चकराता रोड स्थित गुरुकृपा पेट्रोल पंप पर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन व धरना किया । प्रदर्शनकारी नारे लगा रहे थे “देश में मच गया हाहाकार पेट्रोल डीजल सौ के पार” और “डबल इंजिन हो गया फेल महंगा राशन महंगा तेल” ।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आधे घंटे से ज्यादा देर तक पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन के बाद पेट्रोल पंप पर ही धरना शुरू कर दिया। धरने को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष धस्माना ने कहा कि आज देश की आम जनता पेट्रोल डीजल व रसोई गैस की लगातार आसमान छूती कीमतों से हाहाकार करने लगी है किन्तु मोदी सरकार को जनता के साथ किसी प्रकार की कोई सहानुभूति नहीं है उल्टा वो लगातार पेट्रोल डीजल रसोई गैस की कीमतों में बढ़ौतरी कर लोगों का जीना मुहाल कर रही है।

उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर पार व डीजल की कीमत 93 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई और देश के अनेक प्रान्तों में पेट्रोल डीजल कई दिन पहले सौ पार हो गया और अब उत्तराखंड राज्य भी इस 100 प्लस क्लब में शामिल हो गया है इसलिए आने वाले दिनों में कांग्रेस पूरे राज्य के हर जिले हर शहर हर कस्बे में पेट्रोल पम्पों व रसोई गैस एजेंसियों के समक्ष मूल्य वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन करेगी।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि जब पूरी दुनिया में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट हुई भारत में मोदी सरकार ने बजाय पेट्रोल डीजल की कीमतों को कम करने के उनको लगातार महंगा किया व प्रति वर्ष पेट्रोलियम पदार्थों से साड़े चार् लाख करोड़ रुपये का लाभ कमाने का काम किया।


प्रदर्शन व धरने में प्रदेश सचिव मंजू त्रिपाठी, प्रदेश सचिव महेश जोशी, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुमित खन्ना,महानगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष गौतम सोनकर , पार्षद सुमित्रा ध्यानी,पार्षद कोमल वोहरा, पार्षद संगीता गुप्ता, पार्षद जितेंद्र तनेजा, अल्ताफ अहमद, प्रमोद गुप्ता, जया गुलानी, सुशीला शर्मा, मेहमूदन,बिमलेश , अनिता दास, रुकैया,घनश्याम वर्मा,अभिषेक तिवारी,अजीत शर्मा, प्रताप असवाल, वीपी भटाराई, सलीम अंसारी, इकराम, अनुराग गुप्ता , रस्म कुमार थपलियाल, अनुज दत्त शर्मा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top