विशेष रिपोर्ट – प्रियांशु द्विवेदी
यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा की एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। जिसमें पार्टी के आला नेताओं ने टिकट उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम रूप दिया। बता दें इस बार लगभग 80 मौजूदा विधायकों नहीं मिलने की संभावना है। इसके अलावा लगभग एक दर्जन सीटें ऐसी होंगी जिस पर प्रत्याशी का बदलाव किया जाएगा।
आपको यहाँ बता दें कि भाजपा में बड़ी संख्या में टिकट कटने के चलते पार्टी को एक बार फिर से भगदड़ मचने की चिंता है। दरअसल इसके पहले ओबीसी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य कई भाजपा विधायकों के साथ समाजवादी पार्टी में जा चुके हैं। ऐसे में पार्टी को चिंता सता रही है कि मौजूदा विधायकों के टिकट कटने से कहीं एक बार फिर ना भगदड़ की स्थिति बन जाये।
भाजपा कोर कमेटी की बैठक दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में हुई। इसमें गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए। इसके बाद मंगलवार को उम्मीदवारों की लिस्ट को अंतिम रूप देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी।भाजपा के राज्य की कुल 403 सीटों में से लगभग 380 सीटों पर चुनाव लड़ने की उम्मीद है। बाकी बची सीटें उसके सहयोगियों के खाते में आएंगी। जिसमें अपना दल (एस) और निषाद पार्टी शामिल हैं। सोमवार को भाजपा की तरफ से सात चरणों के चुनाव के अंतिम तीन चरणों के लिए उम्मीदवारों को अंतिम रूप दिया गया। जिसमें 172 सीटें शामिल हैं। पार्टी पहले ही 197 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है।