[ad_1]
कोरोना संकट के दौरान कई लोगों का रोज़गार छिना.
उपनल के माध्यम से रोजगार मुहैया करवाए जाने की व्यवस्था को एक साल के लिए बढ़ा दिए जाने के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री की सहमति की मुहर लग जाने से कोरोना काल में संकट झेल रहे हजारों युवाओं को राहत मिल सकेगी.
सरकार ने रोज़गार संबंधी योजना के बारे में आदेश जारी किया.
बता दें कि 16 सितम्बर 2020 को जारी सरकारी आदेश के मुताबिक रजिस्टर्ड कैंडिडेटों को उपनल के माध्यम से रोज़गार मुहैया करवाए जाने की व्यवस्था 31 मार्च 2021 तक के लिए ही की गई थी. लेकिन सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के गंभीर संकट के मद्देनज़र इस व्यवस्था को और एक साल तक के लिए बढ़ाने का प्रस्ताव रखा, जिसे मंज़ूरी मिल गई. ये भी पढ़ें : उत्तराखंड, हिमाचल में बहुत भारी बारिश का अलर्ट, इन राज्यों में भी बदल रहा है मौसम! सरकार यह आश्वासन दे रही है कि इससे राज्य के बेरोजगारों को अनुभव, योग्यता, कौशल के अनुसार रिहायशी इलाके के पास ही रोज़गार मिल सकेगा.
[ad_2]
Source link