विशेष रिपोर्ट – मो० अरशद
उत्तर भारत के मैदानी इलाकों समेत पहाड़ी इलाकों में भी गुरुवार सुबह से ही मौसम खराब है। उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, नई टिहरी समेत अन्य कई इलाकों में हल्की से तेज बारिश हो रही है। ऋषिकेश में सुबह से हल्की बारिश और कोहरा छाया है।
मसूरी में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारीवहीं मसूरी में दिन की शुरुआत कोहरे की धुंध से हुई है। वहीं मसूरी के कई इलाकों में सुबह से बारिश भी हो रही है। ऊंचाई वाले स्थान लालटिब्बा में बर्फ की फुव्वारें पड़ीं, जिसके चलते शहर में ठंड बढ़ गई है। बात चमोली की करें तो जनपद में तड़के से ही बारिश और बर्फबारी जारी है। बडकोट में यमुनोत्रीघाटी में सुबह से रिमझिम बारिश हो रही है जबकि यमुनोत्रीधाम व आसपास की चोटियों पर बर्फबारी हो रही है।
चमोली में 50 से अधिक गांव बर्फ से ढके
भारी बारिश को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार तीन और चार फरवरी को भारी से भारी बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार तीन और चार फरवरी को भारी से भारी बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है।
