किसानों को बिजली आपूर्ति के लिये बड़ा आंदोलन करेंगे : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत

रुड़की में और आस पास के ग्रामीण भगवानपुर मंगलोर ज्वालापुर झबरेड़ा में बहुत ज़्यादा विद्युत कटौती को ले कर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने SE बिजली विभाग के रुड़की कार्यालय पर स्थानीय कांग्रेसियों के साथ दो घंटे का धरना दिया उन्होंने चेतावनी दी कि आम जनमानस की समस्या को लेकर वो बहुत चिंतित है आज पूरे प्रदेश में बिजली का संकट बहुत बढ़ गया है। ऊर्जा प्रदेश होने के बावजूद आज उत्तराखंड में बिजली आपूर्ति का संकट ये सोचने को मजबूर कर रहा है आखिर हमारे प्रदेश के किसानों की और आम जनमानस के हिस्से की बिजली आख़िर कहां जा रही है। उन्होंने कहा कि वह जल्दी ही किसानों को बिजली आपूर्ति के लिये बड़ा आंदोलन करेंगे। धरने के बाद बिजली विभाग के SE को एरिया की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन दिया SE ने जल्दी से जल्दी समस्याओं का समाधान करने के लिये बोला।

इस अवसर पर विधायक फुरकान अहमद ,विधायक ममता राकेश ,विधायक वीरेंद्र जाती ,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन ,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय सचिव उत्तराखंड प्रभारी मुज़तबा मलिक एडवोकेट ,पूर्व विधायक रामयश सिंह ,कांग्रेस हरिद्वार ग्रामीण के अध्यक्ष राजीव चौधरी ,रुड़की महानगर के अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट ,कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ,प्रदेश सचिव पंकज सैनी,प्रदेश सचिव संजय सैनी,क़लीमख़ान ,मनोज चौधरी ,फरमान मलिक प्रधान ,ओबीसी प्रदेश सचिव मोहसीन गोड़ ,नासिर परवेज़ ,राव आफ़ाक़ ,राव फरमूद ,राव शेर मोहम्मद ,परवेज आलम मलिक ,राज सिंह साध ,चंदन जीना ,संजय बर्गली ,सुमित रावत आदि मौजूद रहे ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top