Flash Story
DBS:फेस्ट में दून कालेजों के छात्रों का संगम,समापन सत्र में पहुंचे मंत्री सुबोध उनियाल
देहरादून :  मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लिवर रोगों  को दूर करने में सबसे आगे 
जेल में बंद कैदियों से मिलने के लिए क्या हैं नियम
क्या आप जानते हैं किसने की थी अमरनाथ गुफा की खोज ?
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भारतीय वन सेवा के 2022 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों को दी बधाई
आग में फंसे लोगों के लिये देवदूत बनी दून पुलिस
आगर आपको चाहिए बाइक और स्कूटर पर AC जैसी हवा तो पड़ ले यह खबर
रुद्रपुर : पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से एक लाख से ज्यादा की ठगी
देहरादून : दिपेश सिंह कैड़ा ने UPSC के लिए छोड़ दी थी नौकरी, तीसरे प्रयास में पूरा हुआ सपना

छुटमलपुर ऑल इंडिया सहारा ट्रस्ट द्वारा विधवा औरतों को 50 सिलाई मशीन वितरित की गई.

छुटमलपुर में गरीब और बेसहारा और विधवा औरतों को 50 सिलाई मशीन वितरित की गई ताकि वह सिलाई करके अपने घर परिवार और बच्चों का पालन पोषण कर सकें।ट्रस्ट के अध्यक्ष सरवर आलम ने ट्रस्ट के लक्ष्य और उद्देश्य पर बात करते हुए कहा कि हमारा सिलाई मशीन वितरित करने का मकसद सिर्फ यह है ताकि गरीब और बेसहारा औरतें अपने घर बैठकर सिलाई करके अपने बच्चों का पालन पोषण कर सकें और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। ट्रस्ट के जनरल सेक्रेटरी बाबू अब्दुल शहीद ने भी ट्रस्ट के लक्ष्य और उद्देश्य पर बात की कि इस प्रोग्राम के बाद एक सिलाई सेंटर कायम किया जाएगा जिसमें फ्री सिलाई सिखाई जाएगी। देहात विधानसभा से पहुंचे विधायक आशु मलिक ने भी ट्रस्ट की टीम के कार्य को सराहा और हर मुमकिन ट्रस्ट का साथ देने की बात कही कि जहां मेरी जरूरत पड़े मैं आपके साथ खड़ा हूं। ऐसे काम बिल्कुल होने चाहिए ताकि गरीब और बेसहारा बच्चों और औरतों का भला हो सके और उन को रोजगार मिल सके।

बेहट विधानसभा के विधायक उमर अली खान ने भी ट्रस्ट के कार्य को सराहा और हर मुमकिन ट्रस्ट के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही कि ऐसे काम की बहुत जरूरत है उन्होंने ट्रस्ट की टीम के इस कदम को सराहा और कहा कि बहुत अच्छी पहल है. मैं उनको मुबारकबाद देता हूं।इस कार्यक्रम में देहात विधानसभा से विधायक आशु मलिक, बेहट विधानसभा से विधायक उमर अली खान, रोहित राणा , समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अब्दुल वाहिद ,बेहट विधानसभा से अध्यक्ष रागिब प्रधान जी, राव मेहताब ,बिलाल सहारनपुरी, प्रधान तारिक अब्दुल्ला, कारी शमीम अहमद, कारी मोहम्मद सईद साहब, हाजी फजलुर्रहमान नानका वाले, सलीम इंजीनियर साहब, राष्ट्रीय प्रवक्ता किसान यूनियन बेदी नौशाद मलिक, सहारनपुर से अज्जू मलिक ,और मोहम्मद नदीम टोली से हैदर मुखिया, मोहम्मद नौशाद, हाफिज नाजिम डॉक्टर मनसुब सपा नेता सोनू मिर्जा अतहर भाई अब्दुल हसीब मलिक फिरोज भाई जहांगीर अंसारी हाजी छोटा डॉक्टर इशरत साजिद प्रधान सरवर आलम अध्यक्ष ऑल इंडिया सहारा ट्रस्ट। बाबू अब्दुल शहीद जनरल सेक्रेटरी।वकील मलिक वरिष्ठ समाजसेवी ऑल इंडिया सहारा ट्रस्ट। मिस्त्री मोहम्मद वसीम जिलाध्यक्ष।हाजी मोहम्मद खुर्शीद।ठेकेदार नसीर अहमद मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top