- कप्तान की सख्ती का दिखा असर, तीन शातिर बदमाश 3 अवैध तमंचो व 5 जिन्दा कारतूसो के साथ गिरफ्तार
- वारदात को अंजाम देने आए थे आरोपी, पौड़ी पुलिस की सतर्कता से धर दबोचे गए
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल, श्वेता चौबे ने अधिकारीयों को जिले में नियमित देर तार चेकिंग अभियान चलने के आदेश दिए हैं। सघन चैकिंग अभियान ने अब अपना असर दिखाना शुरू भी कर दिया है। संदिग्ध व्यक्तियों, असामाजिक तत्वो के विरुद्ध ठोस प्रभावी कार्यवाही के लिए शुरू किये गए मुहीम के क्रम में थाना लक्ष्मण झूला पुलिस ने सघन चैकिंग अभियान के दौरान किसी वारदात को अंजाम देने के मंसूबे से आये तीन शातिर बदमाशों को 3 अवैध तमंचो व 5 जिन्दा कारतूसों के साथ गिरफ्तार करते हुये उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है । जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध थाना लक्ष्मणझूला पर आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। एसएसपी श्वेता चौबे कहती हैं कि आने वाले दिनों में लेट नाइट चेकिंग में कामयाबी का ये सिलसिला आगे बढ़ा तो अभियान को और भी तेज़ और सख्त किया जायेगा।