कल दिनांक 08/11/2021 को दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मैसोन जी द्वारा धामा वाला बाजार में सड़क ना बनने के कारण जो समस्या व्यापारी वर्ग को हो रही थी
उसके विषय मे संक्षेप में माननीय विधायक खजान दास जी से बात की जिसके बाद तुरंत कारवाई करते हुए माननीय विधायक राजपुर खजान दास जी ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए तुरंत स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर निर्देशित करा की आज रात को ही सड़क डलनी चाहिए ताकि व्यापारियों को हो रही समस्याओं से निजात मिले और बाजार में धामावाला क्षेत्र में सड़क का पैच वर्क खुद कल रात को बाजार में पहुंच कर रात को ही सड़क पर पैच वर्क का काम शुरू करवा दिया गया
और बाकी जिस जगह सड़क का काम नही हुआ है उस जगह पैच वर्क का कार्य आज रात को किया जाएगा इसके लिए विधायक खजान दास जी का बहुत बहुत धन्यवाद । इस अवसर पर कार्तिक (बजरंगी) मनन आनंद, दिव्य सेठी, अमरदीप सिंह, मनीष मोनी, हरीश वीरमानी(titu) सुशील अग्रवाल पंकज दीदान, विनीत मिश्रा, रोहित बहल, शेखर फुलारा, मोहित मेहता, विनय नागपाल, आदि कई व्यापारी गण मौजूद रहे।