विशेष रिपोर्ट – फ़िरोज़ गाँधी , देहरादून
जीत-हार के अंतर से ज्यादा नोटा को पड़ गए
कुमाऊं में 227 में से 107 प्रत्याशियों को नोटा ने हराया कुमाऊं में इस बार नेताओं की स्थिति ऐसी रही कि कई विधानसभाओं में हार-जीत के अंतर से ज्यादा 1418 नोटा को वोट पड़े हैं। द्वाराहाट में कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी को 182 वोट, गदरपुर भाजपा प्रत्याशी ने कांग्रेस प्रत्याशी को 1120 वोट, धारचूना में कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी को 1118 वोटों के अंतर से हाराया। वहीं बात करें तो कालाढूंगी में जिस तरह भाजपा प्रत्याशी को भारी वोट पड़े, उसी तरह इस विधानसभा के लोगों ने नोटा का भी सबसे अधिक प्रयोग किया।
11 में से 8 प्रत्याशियों को हरा गया नोटा
कुमाऊं के 29 विधानसभाओं की बात करें तो यहां पर किसी विधानसभा में 11 तो किसी में 5 प्रत्याशी अपनी किश्मत आजमा रहे थे। वहीं बात करें हल्द्वानी की तो यहां पर 13 प्रत्याशी में से 8, लालकुआं में 13 में से 6, किच्छा में 12 में से 7, कालाढूंगी में 11 में से 8, रामनगर में 11 में से 5, भीमताल में 10 में से 2, जसपुर में 10 में से 6, द्वाराहाटा में 10 में से 6 रुद्रपुर में 9 में से 4, सल्ट में 9 में से 2, अल्मोड़ा में 8 में से 4, बागेश्वर में 8 में से 3, धारचूला में 8 में से 2, काशीपूर में 8 में से 3, खटीमा में 8 में से 4, सोमेश्वर में 8 में से 3 प्रत्याशियों को नोटा ने हरा दिया। वहीं नैनीताल जिले में पांच प्रत्याशियों में नोटा छठे नम्बर पर रहा।