उत्तराखंड में जनता ने जमकर दबाया नोटा का बटन 

विशेष रिपोर्ट – फ़िरोज़ गाँधी , देहरादून

उत्तराखंड के नतीजे सको चौंका चुके हैं। दिग्गज हार गए और कई युवा सदन पहुँच गए। ईवीएम की बटन कमल और पंजे के साथ साथ झाड़ू पर भी दबायी गयी ,लेकिन क्या आप यकीन करेंगे कि पहाड़ में नोटा का भी प्रचंड प्रयोग किया गया है। 

 
जी हाँ इस बार उत्तराखंडियों ने जब मतदान केंद्र में मन को टटोला तो कोई पुख्ता फैसला नहीं कर सके लिहाज़ा उन्होंने नोटा का बटन दबा दिया। अब समझिये कि कहाँ कितने सीटों पर अब नोटा पर असर दिखाई दे रहे हैं। 
 
नोटा का प्रयोग सबसे अधिक कालाढूंगी विधानसभा में हुआ। यहां पर जनता ने नोटा को 1418 वोट दिए। इसके बाद गंगोलीहाट विधानसभा में नोटा को 1117 वोट पड़े। वहीं नोटा को सबसे कम वोट 331 सल्ट विधानसभा में पड़े हैं। वहीं नैनीताल विधानसभा में नोटा का कोई ज्यादा असर देखने को नहीं मिला, यहां पांच प्रत्याशियों में से नोटा छठे नम्बर पर रहा। कुमाऊं के 29 विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस से कुल मिलाकर 58 प्रत्याशी मैदान में थे। इसके अलावा 169 अन्य दलों और निर्दलीय प्रत्याशी थे। इसमें से 29 प्रत्याशियों का गुरुवार को मतगणना के बाद राजतिलक हुआ तो 198 प्रत्याशियों को अपना-अपना जनाधार भी पता चल गया है। इसके अलावा 105 प्रत्याशियों को जनता ने नकार दिया है। ये प्रत्याशी नोटा से भी नहीं जीत पाए।

जीत-हार के अंतर से ज्यादा नोटा को पड़ गए

कुमाऊं में 227 में से 107 प्रत्याशियों को नोटा ने हराया  कुमाऊं में इस बार नेताओं की स्थिति ऐसी रही कि कई विधानसभाओं में हार-जीत के अंतर से ज्यादा 1418 नोटा को वोट पड़े हैं। द्वाराहाट में कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी को 182 वोट, गदरपुर भाजपा प्रत्याशी ने कांग्रेस प्रत्याशी को 1120 वोट, धारचूना में कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी को 1118 वोटों के अंतर से हाराया। वहीं बात करें तो कालाढूंगी में जिस तरह भाजपा प्रत्याशी को भारी वोट पड़े, उसी तरह इस विधानसभा के लोगों ने नोटा का भी सबसे अधिक प्रयोग किया।

11 में से 8 प्रत्याशियों को हरा गया नोटा

कुमाऊं के 29 विधानसभाओं की बात करें तो यहां पर किसी विधानसभा में 11 तो किसी में 5 प्रत्याशी अपनी किश्मत आजमा रहे थे। वहीं बात करें हल्द्वानी की तो यहां पर 13 प्रत्याशी में से 8, लालकुआं में 13 में से 6, किच्छा में 12 में से 7, कालाढूंगी में 11 में से 8, रामनगर में 11 में से 5, भीमताल में 10 में से 2, जसपुर में 10 में से 6, द्वाराहाटा में 10 में से 6 रुद्रपुर में 9 में से 4, सल्ट में 9 में से 2, अल्मोड़ा में 8 में से 4, बागेश्वर में 8 में से 3, धारचूला में 8 में से 2, काशीपूर में 8 में से 3, खटीमा में 8 में से 4, सोमेश्वर में 8 में से 3 प्रत्याशियों को नोटा ने हरा दिया। वहीं नैनीताल जिले में पांच प्रत्याशियों में नोटा छठे नम्बर पर रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top