अभी उत्तरकाशी बस हादसे का दर्द कम भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर देवभूमि में ददर्नाक हादसा हुआ है। घनसाली-धुत्तु रोड पर सौड़ के पास पिकअप वैन खाई में गिर गई है.इस दुखद हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है.. जबकि तीन अन्य घायल हो गए. घायलों को पास के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार दोपहर की है.
सौड़ के पास पिकअप वाहन खाई में गिर गया. हादसे के समय वाहन में 8 लोग सवार थे.राहगीरों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और लोगों को खाई से बाहर निकाला.हालांकि तबतक 5 लोगों की मौत हो चुकी थी और तीन लोग घायल थे.घायलों के पास के हॉस्पिटल में भेजा गया है। आपको बता दें कि बीते रविवार को भी उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री हाईवे पर बड़ा हादसा हुआ था. इस हादसे में यात्रियों से भरी हुई एक बस गहरी खाई में गिर गई थी, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी. लगातार हो रहे इस तरह के हादसों से न सिर्फ यात्रिओं में खौफ नज़र आ रहा है बल्कि राज्य सरकार और परिवहन विभाग भी हैरान है।