एसपी चमोली ने रेखा यादव ने कुर्सी सम्हालते ही दिए कड़े निर्देश

पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव ने कुर्सी सम्हालते ही जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों/थाना प्रभारियों, स्था0अभि0 इकाई, फायर सर्विस, संचार शाखा एवं अन्य शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित कर मासिक अपराधों की समीक्षा एवं कर्मचारियों के साथ सम्मेलन कर अपनी प्रार्थमिकताएँ गिना दी है। । अपराधों की समीक्षा कर एसपी ने राजपत्रित एवं थाना प्रभारियों को आइये जानते हैं क्या दिशा-निर्देश दिए हैं,

1. जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों से परिचय प्राप्त कर उनके थाना क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों, थाना/चौकी में नियुक्त जनशक्ति, क्षेत्र से संबंधित समस्याओं तथा अपराधिक आंकड़ों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी।

2. सम्मेलन में उपस्थित समस्त पुलिस कार्मिकों से उनकी समस्याएं पूछी गई तथा समस्याओं के तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को अपने अधीनस्थ कर्मगणों की प्रत्येक माह गोष्ठी आयोजित कर उनके कार्यों की समीक्षा करने एवं उनकी व्यक्तिगत/पारिवारिक समस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित समाधान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

3. थाना क्षेत्रान्तर्गत घटित घटना की समय से सूचना उच्चाधिकारियों को दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

4. जनपद में बाहरी राज्यों/जनपदो से निवासरत सभी शस्त्र लाइसेंस धारकों के शस्त्र लाइसेंसों का भौतिक सत्यापन किए जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

5. सभी थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि बिना हेलमेट/बिना, लाईसेन्स/रैश, ड्राइविंग/नशे मे वाहन चलाने/खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले/ होटल, ढाबों, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने /पिलाने/ धूम्रपान करने वालों के विरुद्ध “ऑपरेशन इवनिंग स्टार्म” चलाते हुए आवश्यक कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

6. चार धाम यात्रा के द्वितीय चरण के दृष्टिगत अधिक संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन होगा। अत: सभी को मानसिक एवं शारीरिक तौर पर तैयार रहने हेतु निर्देशित किया गया। श्रद्धालुओं के साथ-साथ विभिन्न महानुभावों के भ्रमण कार्यक्रमों के दृष्टिगत निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

7. गोष्ठी में जनपद में लम्बित विवेचनाधीन अभियोग, वांछित अपराधी, बरामदगी, गिरफ्तारी, सम्मन वारण्टों की तामीली, लम्बित मालों के निस्तारण, वॉछित अभियुक्त के विरूद्ध की गयी कार्यवाही, सड़क दुर्घटना, यातायात व्यवस्था, एनडीपीएस/गुण्डा/गैंगस्टर/साईबर क्राइम आदि अपराधों में की गयी कार्यवाही तथा कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए आपदा सम्बन्धी आंकडों की जानकारी प्राप्त की गयी।

8. “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने हेतु अवैध शराब एवं ड्रग्स (चरस, अफीम, स्मैक आदि) की बिक्री पर पूर्णतया प्रतिबन्ध लगाने तथा मादक पदार्थ बिक्री व सप्लाई करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम व एनडीपीएस एक्ट कठोर कार्यवाही की जाये साथ ही नशे के विरूद्ध जनसहभागिता बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाय।

9. सीएम हेल्पलाइन, एनसीआरपी, 112, सीसीटीएनएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का शतप्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देश दिए गए, साथ ही समस्त थाना प्रभारी थाने में आने वाली जन शिकायतों एंव समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुनकर प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

10. मुख्यालय स्तर से जनपद में चलाये जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत वांछित/फरार/इनामी अपराधियों के विरूद्ध अभियान को और सार्थक बनाए जाने हेतु पुलिस टीमें गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गैर जनपद भेजे जाने हेतु निर्देशित किया गया।

11. बाहरी राज्यों से आने वाले सभी व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन कराये जाए तथा इस सम्बन्ध में प्राथमिकता के आधार पर व्यापक अभियान चलाये जाने हेतु निर्देश दिये गये।

12- महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। महिला सम्बंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही की जाय । गुमशुदगी में गुमशुदा की तत्काल बरामदगी कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाए।

13- जनपद में साइबर अपराधों के बढ़ते ग्राफ के दृष्टिगत साईबर सैल प्रभारी को जागरूकता अभियान चलाकर आमजनमानस को जागरूक करने व साईबर फ्रॉड से सम्बन्धित शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गये।

14- जनपद में नियुक्त आरक्षी से निरीक्षक स्तर के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों के वर्ष 2022-23 के वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि (ACR) का IFMS में ऑनलाइन अंकन किये जाने हेतु प्रतिवेदक/ समीक्षक/ स्वीकृतकर्ता अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह आवश्यक कार्यवाही को निर्धारित समयान्तर्गत पूर्ण करें।

15- पीड़ित केन्द्रित पुलिसिंग करते हुए प्रत्येक फरियादी की शिकायतों का तुरन्त निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।

गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन/यातायात सुश्री नताशा सिंह, धर्मेन्द्र कुमार(ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी)सहित जनपद से समस्त थाना प्रभारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top