” मैं देवभूमि उत्तराखंड हूँ “

हिमालय की गोद में अद्भुत छटा बिखराए

चारों धाम यहीं पर गंगा ,देवभूमि कहलाए

राज्य स्थापना दिवस पर विशेष लेख –

उत्तराखंड उत्तर भारत में स्थित एक पर्वतीय राज्य है. इसे देवभूमि भी कहा जाता है. यह हिमालय पर्वत श्रृंखला की तलहटी में स्थित है. यह ऋषि मुनियों की भूमि के रूप में जाना जाता है. उत्तराखंड राज्य का गठन 9 नवंबर सन 2000 में उत्तरप्रदेश से अलग होकर हुआ इसका गठन भारत के सत्ताइसवें राज्य के रूप में किया गया था. गठन के समय राज्य का नाम उत्तरांचल रखा गया था. जनवरी 2007 में स्थानीय लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य का आधिकारिक नाम बदलकर उत्तराखण्ड कर दिया गयागैरसैण के पहाड़ से निकल कर दिल्ली की संसद तक चले लम्बे संघर्ष , सड़कों पर आंदोलनों , आंदोलनकारियों की शहादतों के बाद मिला है उत्तराखण्ड जिसमें आज कुल 13 जिले हैं जो कुमाऊँ मण्डल और गढ़वाल मण्डल में विभक्त हैं. राज्य की सीमाएँ उत्तर में तिब्बत और पूर्व में नेपाल से लगी हैं. पश्चिम में हिमाचल प्रदेश और दक्षिण में उत्तर प्रदेश इसकी सीमा से लगे राज्य हैं पारम्परिक हिन्दू ग्रन्थों और प्राचीन साहित्य में इस क्षेत्र का उल्लेख उत्तराखण्ड के रूप में ही किया गया है. हिन्दी और संस्कृत में उत्तराखण्ड का अर्थ उत्तरी क्षेत्र या भाग होता है. राज्य की राजभाषा हिंदी और संस्कृत है

उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता

देवभूमि उत्तराखंड का प्राकृतिक सौंदर्य अत्यंत मनोरम और आकर्षक है. यह सौंदर्य ना केवल भारतीय अपितु विदेशों से भी पर्यटकों को खींच लाता है। उत्तराखंड राज्य में हिम से ढकी हुई पर्वत श्रृंखलाएं, हरे-भरे वन, वनों में रहने वाले दुर्लभ वन्य जीव देखने लायक हैं. उत्तराखंड राज्य में स्थित फूलों की घाटी तो अपनी सुंदरता के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है और इसे विश्व धरोहर की सूची में भी रखा गया है

धार्मिक दृष्टि से उत्तराखंड

धार्मिक दृष्टि से यह राज्य अत्यंत ही पवित्र राज्य माना जाता है. इस राज्य में अनेक मंदिर हैं. भगवान शिव का निवास स्थान कैलाश पर्वत भी यहीं स्थित है. हिमालय पर्वत भी उत्तराखंड राज्य में आता है. हिन्दू धर्म मे अति पवित्र मानी जानी वाली नदियां गंगा और यमुना का उद्गम इसी राज्य से हुआ है भारतीय धर्म एवं ग्रंथों के अनुसार चार धाम यमुनोत्री, गंगोत्री, बद्रीनाथ तथा केदारनाथ उत्तराखंड राज्य में ही स्थित हैं इसी के चलते उत्तराखंड को देवताओं की भूमि यानी देवभूमि कहते हैं. उत्तराखंड राज्य में 85 फीसदी हिन्दू धर्म को मानने वाले लोग रहते हैं तथा बाकी अन्य सभी धर्म के लोग यहाँ रहते हैं

उत्तराखंड है पर्यटन का मुख्य केंद्र

उत्तराखंड राज्य धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण होने के साथ साथ पर्यटन का भी प्रमुख केंद्र है. उत्तराखंड राज्य में स्थित महत्वपूर्ण राष्ट्रीय उद्यान जैसे जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान (रामनगर), फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान (नैनीताल) और नन्दा देवी राष्ट्रीय उद्यान (चमोली जिला) अपनी सुंदरता के कारण पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है उत्तराखंड राज्य में हरिद्वार, देवप्रयाग, यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ, गौरीकुंड, त्रिजुगीनारायण, टिहरी, ऋषिकेश, धरासू, तुंगनाथ, ताड़केश्वर मंदिर, उत्तरकाशी, लैंसडौन इत्यादि पर्यटन के मुख्य केंद्र हैं

सन्देश ——

‘हम उन्नतशील व आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड के निर्माण हेतु समाज के हर वर्ग को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से निरंतर सशक्त बना रहे हैं। आइए, हम सभी मिलकर “संकल्प नए उत्तराखंड का” के मंत्र को आत्मसात कर उत्तराखंड को एक आदर्श राज्य बनाने की दिशा में अपना योगदान दें।’ – पुष्कर सिंह धामी , मुख्यमंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top