देहरादून में थाना वसंत विहार के इंजीनियर एन्क्लेव सिथत जीवन परिवर्तन नशा मुक्ति केंद्र से 12 युवक खिड़की तोड़कर भाग गए। इससे पुलिस के साथ केंद्र में हडकंप मचा हुआ है। सूचना पर पुलिस केंद्र से फरार युवकों की तलाश में जुट गई है।
थाना वसंत विहार पुलिस के मुताबिक भागने वाले युवकों ने केंद्र की खिड़की तोड़कर निकलने का रास्ता बनाया। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी उन्होंने खिड़की के पेंच खोलकर भागने की कोशिश की थी। तब संचालक को मौके पर सूचना मिल गई थी और उसने खिड़की को ठीक करवा लिया था।
लेकिन रविवार को शाम करीब पांच बजे युवक खिड़की को तोड़कर फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक फरार युवक नेहरू कॉलानी, पटेलनगर, माजरा सत्तोवाली घाटी, मच्छी बाजार, मेहूंवाला, न्यू पटेलनगर, गांधीग्राम और रायपुर क्षेत्र के हैं। सभी थानों को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।