शनिवार को पौंधा स्थित दून इंटरनेशनल स्कूल, रिवरसाइड कैंपस में सुबह 10 बजे पहला सत्र शुरू होगा। मैन ऑडिटोरियम में एवरीवन हेज ए मिथ टू टैल में अक्षत गुप्ता और मिनी भारद्वाज, मृगांक पांडे से बातचीत करेंगे। इसी दौरान हॉल में स्टोरीज आर द ब्रिज टू आर्ट एंड कल्चर में आरती सुनावाला, अंजना बासु व नायनिका महतानी, चेतन वोहरा, अगले सत्र में उन दिन और चंद मुलाकातें पर मदन शर्मा और दिनेश चंद्र जोशी बातचीत करेंगे।
शाम चार बजे डीजीपी अशोक कुमार आईपीएस अमित लोढ़ा व अनुपमा खन्ना के साथ खाकी में इंसान, सुभाष पंत व डा. राजेश पाल.. लेकिन फाइल बंद हो चुकी है, पांच बजे दीपम चटर्जी की मिली ऐश्वर्या के साथ द मिलेनियल योगी किताब का विमोचन होगा। शाम पांच बजे रचना बिष्ट व एवीएम (सेनि) अर्जुन सुब्रमण्यम व गुरवीन चड्ढा के साथ द वार स्टोरी सत्र में रहेंगे। अगला सत्र स्मृति विमर्श का होगा, जिसमें गीता श्री व नमिता सिंह रहेंगे। शाम साढ़े पांच बजे चेंजिंग फेस ऑफ एडवरटाइजिंग में पीयूष पांडे, प्रह्लाद कक्कड़ व मिली ऐश्वर्या का संवाद होगा।
तीसरे दिन : सोनू निगम, प्रसून जोशी, अली अब्बास जफर, सोना महापात्रा के साथ डीजीपी अशोक कुमार विमर्श में लेंगे भाग
तीसरे दिन दून इंटरनेशनल स्कूल रिवरसाइड कैंपस में एक बजे रस्किन बांड व इम्तियाज अली के साथ मास्टर स्टोरी टैलर्स इन कनवर्सेशन, दो बजे शाजिया इल्मी मलिक, ऋतु भूषण खंडूरी, नेहा जोशी व नीरज सोनी के साथ इंडिया अंडर न्यू लीडरशिप, चंदन सिन्हा व हृदयेश जोशी कबीर के साखी, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, अमित लोढ़ा व अमित दुबे डा. रूबी गुप्ता के साथ बिहाइंड द बैज: एनफोर्समेंट एंड एनकाउंटर्स, तीन बजे से शर्मिष्ठा मुखर्जी व अदिति मित्तल अनिषा गुप्ता के साथ कैंसर यू पिक्ड द रांग गर्ल, योगेश कुमार, अभिजय नेगी व अनूप नौटियाल के बीच दून ट्रिविया पर संवाद होगा। शाम छह बजे सोनू निगम नितिन अरोड़ा के साथ द चेंज ट्यून ऑफ बॉलीवुड और रात साढ़े आठ बजे हजात रीजेंसी में प्रसून जोशी, अली अब्बास जफर के साथ सतीश शर्मा उत्तराखंड ग्रोथ डेकेड विषय पर बातचीत करेंगे।