45 हजार से कम दाम में इलेक्ट्रिक स्कूटी, सिंगल चार्ज में चलेंगी 100 km तक

इस स्कूटर में 3 ड्राइव मोड, ग्लव बॉक्स, माई व्हीकल अलार्म और चाइल्ड लॉक जैसी.सुविधा है.
इसकी खासियत यह है कि इस फोटो के साथ कस्टमर्स अपनी रेंज की जरूरत के हिसाब से बैटरी पर और चार्जर का चुनाव कर सकते हैं।
 

41,999 रुपए स्कूटर क्या बेस प्राइस
दरअसल ये स्कूटर 41 999 रुपए की बेस्ट प्राइस पर आता है वही ग्राहक रेंज के हिसाब से बैटरी पैक और फास्ट चार्जिंग के लिए चार्जर किसी का कंबीनेशन को अपनी मर्जी से चुन सकते हैं कंपनी ने इसके लिए चार ऑप्शन दिए हैं बैटरी पैक और चार्जर के इंटेक्स की कीमत 17000 रुपए से लेकर ₹31000 है इस पर सब्सिडी भी मिलेगी मिलेगी हालांकि कंपनी अभी ₹2000 का इंट्रोडक्टरी ऑफर दे रही है जिस वजह इसका बेस प्राइस 29,999 हो जाता है।
5 घंटे में हो जाता है फुल चार्ज
स्कर्ट टॉप वेरिएंट सिंगल चार्ज में 100 किमी की रेंज के साथ आता है इसके लिए कंपनी स्कूटर के साथ v3+60V-30Ah बैटरी पैक देती है इसे फुल चार्ज होने में महज 5 घंटे का वक्त लगता है जबकि 3 घंटे में ही है 80% चार्ज हो जाता है

स्कूटर में है ढेर सारे फीचर्स

इलेक्ट्रिक स्कूटर में कोर्स कंट्रोल वायलेंस. कंट्रोल  हाईवे साइड. इंडिकेटर बजर. एलईडी मीटर. ड्रिप रिसेट. डीआरएल लाइट. इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम.  एंटी थेफ्ट. अलार्म जैसे फीचर मिलते हैं इतना ही नहीं है स्कूटर में तीन ड्राइव मोड गला बॉक्स माई वाइकल अलार्म और चाइल्ड लॉक जैसी सुविधा भी मिलती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top