Flash Story
एसएसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पौड़ी पुलिस ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
चारधाम यात्रा के प्रभारी सचिव आर राजेश कुमार ने सम्हाला मोर्चा
बच्‍चे ही नहीं, समर वेकेशन में मांएं भी जरूर सीख लें ये जरूरी काम
ऋषिकेश मे स्ट्रांगमैन बनकर चमका बिलारी का मोहम्मद कैफ बना ओवरऑल चैंपियन, जीता गोल्ड
सावधान : ATM पर अब नए तरीके से हो रही है ठगी
इस गांव को देखने के बाद भूल जाएंगे नैनीताल-मसूरी की सुंदरता 
उत्तराखंड : मसूरी रोड पर खाई में गिरी थार , 2 की मौत 3 लोग गंभीर रूप से घायल
डीएम सोनिका ने ऋषिकेश में बनाए गए चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप पंहुचकर व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा
बाइक रैली:दून की सड़कों पर पर्यावरण बचाने का संदेश

उत्तराखंड में 3 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी, देहरादून समेत 7 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट

उत्तराखंड में अब तक हुई बारिश ने पहले ही काफी तबाही मचा रखी है पर लोगों का कहना है कि अभी तो सही से बारिश ही नहीं हुए हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों तक राज्य के अधिकांश जिलों में भारी बारिश को लेकर विशेष सावधानी बरतनी होगी। बारिश, सड़क, कुछ स्थानों पर राजमार्ग अवरुद्ध होने, कटाव, पहाड़ी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर नालों और नदियों के जल स्तर में वृद्धि और निचले इलाकों में जलभराव के कारण संवेदनशील क्षेत्रों में मध्यम भूस्खलन और चट्टानें गिरना। लोगों को पर्याप्त सावधानी बरतने को कहा गया है, खासकर पहाड़ी इलाकों में।इसके अलावा 1 से 3 अगस्त को देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंहनगर जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम केन्द्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि दो अगस्त के बाद बारिश में ओर भी वृद्धि होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने प्रदेश के बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी के कुछ हिस्सों में काफी तेज बारिश व तीव्र बौछार दर्ज की।

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। कुछ इलाकों में भारी बारिश की भी संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 30 और 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा। शुक्रवार को दून में अधिकतम तापमान 30.3 और न्यूनतम 23.5 डिग्री सेल्सियस रहा। सहस्त्रधारा, रायपुर, राजपुर रोड, घंटाघर, डालनवाला आदि इलाकों में सुबह-शाम भारी बारिश हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top