
अपर मुख्य सचिव, गृह, उत्तराखंड शासन आनंद वर्धन ने उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस विभाग से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और दिशा निर्देश दिए
इस दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था नीलेश आनन्द भरणे ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से पुलिस विभाग के मुद्दों के सम्बन्ध में उनको अवगत कराया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए विजन SMART (S-Sensitive & Strict, M-Modern with Mobility, A-Alert & Accountable, R- Reliable & Responsive, T-Trained & Techno-Savvy) Policing पर उत्तराखंड पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्यों की अपर मुख्य सचिव ने इस बैठक में सराहना की।
बैठक में कुछ ख़ास मुद्दों पर चर्चा और विचार-विमर्श किया गया-
1. कार्मिक, प्रोविजनिंग, आधुनिकीकरण, पुलिस कल्याण, कानून व्यवस्था, फायर, संचार, ड्रग्स, साइबर क्राइम आदि मुद्दों पर गहराई से मंथन एवं चर्चा।
2. एंटी ड्रग्स, नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्रों हेतु पॉलिसी पर चर्चा
3. पायलट प्रोजेक्ट के रूप में तीन जनपदों- ऊधमसिंह नगर, देहरादून, हरिद्वार में ट्रैफिक थाने खोले जाने पर भी चर्चा
4. अतिमहत्वपूर्ण यथा धारी, केदारकांठा, चोपता आदि में थाने/चौकियां खोले जाने पर चर्चा
5. श्रीनगर एवं अल्मोड़ा में साइबर थाने की शाखा खोले जाने पर चर्चा
6. जवानों के 4600 ग्रेड पे को शीघ्र कराये जाने पर चर्चा करते हुए अनुरोध किया गया
7. उपनिरीक्षक एवं मुख्य आरक्षी नियमावली में संशोधन जल्द से जल्द पारित करने हेतु अनुरोध
8. गैरसैंण में आईआरबी की तीसरी बटालियन की स्थापना पर चर्चा
9. सिटी एवं हाइवे पेट्रोल हेतु आधुनिक वाहनों की स्वीकृति हेतु अनुरोध किया गया
10. जवानों को वर्दी के स्थान पर वर्दी भत्ता दिये जाने पर अपर मुख्य सचिव, गृह द्वारा सहमति व्यक्त की गयी
पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड अशोक कुमार ने उत्तराखंड पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं उपलब्धियों के सम्बन्ध में कहा गया कि उत्तराखंड पुलिस ने विगत वर्षों में काफी कुछ हासिल किया है, संवेदनशील पुलिसिंग की ओर भी काफी काम हुआ है, साइबर में बहुत काम हुआ है। अपराध एवं कानून व्यवस्था में हम देशभर में अच्छा कर रहे हैं। हमें infrastructure और आधुनिकीकरण हेतु शासन की मदद की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री की स्मार्ट पुलिसिंग की अवधारणा पर उत्तराखंड पुलिस अग्रसर है।
अपर मुख्य सचिव, गृह, उत्तराखंड शासन आनंद वर्धन, ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस को स्मार्ट पुलिस बनाने में शासन पुलिस मुख्यालय के साथ है और इस ओर पूरा सहयोग दिया जायेगा।
बैठक में उत्तराखण्ड शासन के सचिव गृह- रंजीत सिन्हा, अपर सचिव गृह- कृष्ण कुमार वी0के0, अपर सचिव गृह- अतर सिंह, सहित अपर पुलिस महानिदेशक, सी0बी0सी0आई0डी0/पीएसी- पी0वे0के0 प्रसाद, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन- अभिनव कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, पी/एम- अमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था- वी0 मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना एवं सुरक्षा- संजय गुंज्याल सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल हुए ।