जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने एक बार फिर अपनी कार्यशैली से जनता के बीच लोकप्रियता के नए पायदान को छू लिया है। दरअसल देर शाम बलबीर रोड पर गद्दे में गिर कर घायल वरिष्ठ पत्रकार और स्थानीय लोगों की शिकायत पर आज सुबह खुद डीएम मौके पर पहुंचे और जल निगम , जल संसथान और स्मार्ट सिटी के सभी अफसरों को जमकर फटकार लगाते हुए मजिस्ट्रेटी जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दे दिए हैं।
डीएम के इस संवेदनशीलता पर स्थानीय लोग और पीड़ित लोगों को जहाँ बड़ी राहत दी , वहीँ प्रशासन और डीएम की छवि को भी निखारने में बड़ी भूमिका निभाई है। आपको बता दें कि शहर की वीवीआईपी बलबीर रोड हमेशा गड्ढों में ही तब्दील रहती है जहाँ आये दिन लोग हादसों का शिकार होते रहते हैं।
बीती रात एक वरिष्ठ टीवी पत्रकार भी जानलेवा हादसे के शिकार हो गए जिसकी खबर जब जिलाधिकारी को मिली तो उन्होंने सुबह 9 बजे ही मौके का मुआयना कर जिम्मेदार अधिकारीयों को फटकार लगाते हुए जांच के निर्देश दे दिए हैं।