केदारघाटी में हो रही बारिश ने स्थानीय लोगों और यात्रियों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. एक ओर जहां केदारनाथ धाम की यात्रा चरम पर चल रही है, वहीं केदारघाटी में लगातार बारिश होने के बाद हो रहे भूस्खलन ने यात्रियों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं. केदारघाटी में बारिश होने के बाद केदारनाथ हाईवे पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. जिस कारण हाईवे पर घंटों जाम लग रहा है और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है….
इन दिनों केदारघाटी में पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश जारी है. बारिश का सबसे बुरा असर केदारनाथ धाम की यात्रा पर पड़ रहा है. बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे पर बांसबाड़ा और चन्द्रापुरी डेंजर जोनों पर भूस्खलन हो रहा है. बांसबाड़ा में पहाड़ी से लगातार मलबा गिरने के कारण हाईवे को खोलने में घंटों का समय लग रहा है. कई बार तो हाईवे की पहाड़ी बिना बारिश के ही दरक रही हैं. हाईवे पर हो रहे भूस्खलन के कारण केदारनाथ धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है….