ज़मीन पर घसीटी गयी ज्योति रौतेला – पीएम दौरे से पहले हंगामा

लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी का मुद्दा गरमा रहा है। देश भर में सुर्खियां बन चुका अंकिता भंडारी काण्ड आज भी रहस्य बना हुआ है जिसमें कई वीआईपी नाम के खुलासे को लेकर कांग्रेस हमलावर रही है। इसी कड़ी में आज रुद्रपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा से पूर्व उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष ज्योति रौतेला और वरिष्ठ उपाध्यक्ष मीना शर्मा सहित महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मोनिका ढाली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है l

पहले फेज़ में उत्तराखंड की पाँचों सीटों पर मतदान होना है और इसका चुनावी प्रचार आज पीएम के दौरे से रफ्तार पकड़ेगा लिहाज़ा आज कांग्रेस की महिला ब्रिगेड रुद्रपुर में विरोध प्रदर्शन करने जुटी और सड़कों पर तख्तियां लेकर अपना प्रदर्शन किया जिसमें महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को अभी तक न्याय न मिल पाने से प्रधानमंत्री मोदी जी का ध्यान इस तरफ आकर्षित कराना चाहती हैं l उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार उत्तराखंड आए, लेकिन उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को अभी तक न्याय नहीं दिला पाए और ना ही उन्होंने इस तरफ ध्यान दिया l आज प्रधानमंत्री के रुद्रपुर आगमन से पूर्व उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष ज्योति रौतेला और वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा सहित महानगर अध्यक्ष मोनिका ढाली जैसे ही अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर डीडी चौक पहुंची,वहां तैनात पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया l

पौड़ी लोकसभा पर अंकिता भंडारी का मुद्दा छाया रहेगा लिहाज़ा पीएम के दौरे में इसको उठाने के दौरान महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला की पुलिस से काफी नोक झोंक भी हुई l यहां प्रदेश अध्यक्ष रौतेला,मीना शर्मा,और मोनिका ढाली ने प्रधानमंत्री गो बैक के नारे भी लगाए l देखना होगा कि इस जीवलंत मुद्दे पर चुनावी नतीजे कितना प्रभावित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top