एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम का किया औचक निरीक्षण, दिये कड़े निर्देश 

चारधाम यात्रा मार्ग पर तीसरी आँख से भी कड़ी निगरानी रखने के दिये निर्देश।

पौड़ी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा स्मार्ट एंड इंटेलिजेंट कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर (पुलिस कन्ट्रोल रूम) पौड़ी का औचक निरीक्षण किया गया।

एसएसपी द्वारा सर्वप्रथम पुलिस कंट्रोल रूम में श्रीनगर,लक्ष्मणझूला,पौड़ी और कोटद्वार में लगे लगभग 200 आधुनिक सीसीटीवी कैमरों (तीसरी आंख) जिनकी मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम पौड़ी से की जा रही है उनका अवलोकन किया गया आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत इन कैमरों की 24 घंटे निगरानी करने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक संचार को निर्देशित किया गया तत्पश्चात महोदय द्वारा संचार शाखा के सभी अधिकारी/कर्मचारियों की बैठक ली गयी, संचार शाखा को पुलिस के आँख व कान बताते हुए पूर्ण लगन से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने हेतु बताया गया। साथ ही एसएसपी द्वारा बताया गया कि आगामी चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव श्रीनगर है जहाँ पर पुलिस द्वारा जगह-जगह पर आधुनिक 32 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं इन कैमरों से लगातार श्रीनगर शहर के साथ साथ ड्यूटीरत कर्मियों पर भी नजर रखी जाएगी अगर श्रीनगर में कहीं पर जाम की स्थिति बनती या कोई देर तक नो पार्किंग में गाड़ी पार्क करता है तो कंट्रोल रूम से तत्काल सूचना सम्बन्धित थाने के अलावा उच्चाधिकारियों को भी देने हेतु व मार्ग के बाधित होने पर या अन्य आपात स्थिति में भी सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को देने के संबंध में निर्देशित किया गया।श्रीनगर के अलावा थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र के 31, थाना कोटद्वार के 64 एवं पौड़ी  के 54 मुख्य-मुख्य जगहों पर लगे आधुनिक सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग भी कंट्रोल रूम पौड़ी से लगातार की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top