भारी बारिश से बढ़ी मुसीबत पर CM धामी ने की समीक्षा

मानसून और लगातार हो रही भारी बारिश के बीच उत्तराखंड में आने वाली प्राकृतिक आपदा को लेकर सीएम पुष्कर धामी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से वर्चुअल माध्यम से बात की.इस दौरान उन्होंने आपदा संबंधित राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदाग्रस्त क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों पर लगातार अपनी नजर बनाए हुए हैं.कल रात भी मुख्यमंत्री ने गृह सचिव शैलेश बगोली, पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार और आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पाण्डेय से प्रदेश में आपदा की स्थिति, राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने केदारनाथ में फंसे यात्रियों की सकुशल वापसी की व्यवस्था के साथ केदारनाथ पैदल मार्ग से आवाजाही भी सुनिश्चित कराने को कहा।

सीएम धामी ने दिए अधिकारियों को निर्देश

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि,अतिवृष्टि के कारण सड़के बाधित होने की स्थिति में उनको सुचारू व्यवस्थित करने में कम से कम समय लिया जाए सीएम ने पुल टूटने पर बैली ब्रिज बनाकर जल्द से जल्द आवागमन को सुचारू किए जाने के भी निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि,ये सुनिश्चित किया जाए कि लोगों को पेयजल और विद्युत की सूचारू आपूर्ति हो.मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा मार्गों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं रखने के भी निर्देश दिये हैं.मुख्यमंत्री ने कहा यात्रा मार्ग में अतिवृष्टि के कारण यदि कहीं पर मार्ग बाधित होते हैं या आगे कोई खतरा प्रतीत होता है तो यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोक लिया जाए….जिलाधिकारियों सहित सभी संबंधित अधिकारियों को आपदा के दृष्टिगत हर समय अलर्ट मोड पर रहने को कहा है।

केदारनाथ यात्रा में फंसे तीर्थयात्री

आपको बता दें कि,उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के लिए भारी संख्या में तीर्थयात्री पहुंचे हैं ऐसे में राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी तीर्थयात्रियों की सकुशल यात्रा के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं.आज सुबह भी केदारनाथ और आसपास के इलाकों में फंसे तीर्थयात्रियों को बचाने के लिए रूद्रप्रयाग में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने संयुक्त राहत एवं बचाव कार्य करते हुए कई तीर्थयात्रियों को निकाला।

संचार सेवा ठप होने से संपर्क बाधित

केदारनाथ पैदल मार्ग पर हुई अतिवृष्टि के बाद से 150 से अधिक यात्रियों व कुछ स्थानीय लोगों का तीसरे दिन भी अपने परिजनों से संपर्क नहीं हो पाया है…केदारनाथ में संचार सेवा ठप होने से मोबाइल सेवा बंद हो चुकी है वहीं बड़ी संख्या में यात्री जंगलों के रास्ते चौमासी पहुंच रहे हैं इस रास्ते में भी मोबाइल सेवा नहीं है.पुलिस एवं राहत बचाव कार्य में लगी टीम का कहना है कि,शनिवार शाम तक रेस्क्यू कार्य पूरा होने की उम्मीद है…..इसके बाद यात्रियों की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी और सभी की सही जानकारी मिल सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top