क्या हरीश रावत ने ले लिया राजनीति से संन्यास ?

हरीश रावत का धमाका – बोले “अब आराम का समय” – विधानसभा चुनाव से पहले आया धमाकेदार ट्वीट 

हरदा ने पार्टी के अंदर चल रही कलह का किया खुलासा
कांग्रेस संगठन और बीजेपी सरकार पर भी सवाल खड़े किए
हरीश रावत ने चुनावी राजनीति से दूर होने के संकेत दिए
 नकारात्मक भूमिका निभा रहा है कांग्रेस संगठन – हरदा
उपापोह की स्थिति में हूं ,नया वर्ष रास्ता दिखाएगा – हरदा
त्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने अपने ट्वीट्स से हलचल मचा दी है। उन्होंने राज्य में पार्टी के अंदर चल रही कलह को भी सामने लाकर रख दिया है। उन्होंने कांग्रेस संगठन के साथ-साथ बीजेपी सरकार पर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने चुनावी राजनीति से दूर होने के भी संकेत दिए हैं। उन्होंने 3 ट्वीट में अपनी बात रखी है। सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है।
जिस समुद्र में तैरना है, सत्ता ने वहां कई मगरमच्छ छोड़ रखे हैं। जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं। मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि #हरीश_रावत अब बहुत हो गया, बहुत तैर लिये, अब विश्राम का समय है! फिर चुपके से मन के एक कोने से आवाज उठ रही है “न दैन्यं न पलायनम्” बड़ी उपापोह की स्थिति में हूं, नया वर्ष शायद रास्ता दिखा दे। मुझे विश्वास है कि #भगवान_केदारनाथ जी इस स्थिति में मेरा मार्गदर्शन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top