उत्तराखंड में लगातार आ रहे भूकंप के झटके चिंता का सबब बन रहे हैं। भू वैज्ञानिक भी बता चुके हैं कि उत्तराखंड में कभी भी 8 रिक्टर स्केल का भूकंप आ सकता है, जो कि तुर्की और सीरिया में आए भूकंप से ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है। इस बीच उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आज सवेरे भूकंप के झटके महसूस किये गए।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक ये भूकंप सुबह 5 बजकर 1 मिनट पर आया। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया है कि इससे पहले जनवरी में भी उत्तर-उत्तर पश्चिम पिथौरागढ़ में 4.2 की तीव्रता का भूकंप आया था। वास्तव में उत्तराखंड में बार बार आ रहे भूकंप के झटके आने वाले वक्त में बड़ी परेशानी का सबब बन सकते हैं।