आज के समय में पेट्स पालने का शौक अधिकतर लोगों को रहता है और ज्यादातर लोगों के पास पेट्स के तौर पर कुत्ते होते हैं। दुनियाभर में अलग-अलग नस्ल के कुत्ते आते हैं। जिन्हें लोग खरीदते भी है हालांकि उनकी कीमत बहुत ज्यादा खास भी नहीं होती। लेकिन आज हम एक ऐसे नस्ल के कुत्ते के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे एक शख्स ने 20 करोड़ रुपये (20 Crore) खर्च कर खरीदा है। क्यों हो गए ना हैरान!
दरअसल बेंगलुरु के रहने वाले एस सतीश ने काकेशियन शेफर्ड (Caucasian Shepherd) नस्ल के कुत्ते को 20 करोड़ रुपए में खरीदा है। कुत्ते का नाम उन्होंने के “कैडबॉम हैदर” रखा है। बता दें कि हैदर की उम्र करीब 1.5 साल की बताई जा रही हैं और उसने हाल ही में एक केनेल क्लब कार्यक्रम में हिस्सा लिया जिसमें वो सर्वश्रेष्ठ कुत्ते नस्ल के लिए 32 मेडल जीते। खास बात ये है कि दुर्लभ नस्ल वाला ये कुत्ता स्वभाव से निडर, निर्भीक और दयालु माने जाने वाले कुत्तों की लिस्ट में आता है। जो खासतौर से जॉर्जिया, आर्मेनिया अज़रबैजान, ओसेटिया, दागेस्तान और रूस के कुछ हिस्सों में पाए जाते हैं और इनका वजन 77 किलो तक हो सकता है।
कौन हैं S Satish?
चलिए आपको बताते हैं आखिर 20 करोड़ रुपये खर्च करके कुत्ते को खरीदने वाला शख्स कौन है? दरअसल वो शख़्स बेंगुलरु के मशहूर सेलिब्रिटी डॉग ब्रीडर में से एक कैडबॉम्स केनेल के मालिक S Satish हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक S Satish को महंगी नस्ल के कुत्ते खरीदने का एक अलग ही शौक़ हैं और वो इंडियन डॉग ब्रीडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं।