देहरादून में अब सचिवालय आम जनता के लिए भी खुलेगा , आम फरियादी भी कर सकेगा अधिकारियों से सीधे मुलाक़ात और वो भी बहुत आसान प्रक्रिया से … जी हाँ अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा ज़ारी किया गया आदेश कहता है कि प्रत्येक सोमवार को , अवकाश को छोड़कर सचिवालय में अधिकारियों को जनता से मिलना निर्धारित किया गया है। जो लोग अपनी समस्या और अन्य ज़रूरी काम से सचिवालय में जाना चाहते हैं अब वो सामान्य तरीके से पास बनवा कर सोमवार को निर्धारित समय पर मुलाकात कर अपनी बात कह सकेंगे। यही नहीं अगर सम्बंधित अधिकारी अपने संज्ञान से पास जारी करते हैं या मुलाकत करने वाले शख्स द्वारा आधार कार्ड , वोटर आईडी कार्ड दिखाया जाता है तब विशेष परिस्थिति में सचिवालय में प्रवेश दिया जा सकेगा।