जिस तरह से देश में कोरोना ने फिर से रफ़्तार पकड़ी है उसके बाद देहरादून सहित पूरे उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। पहले स्कूल की छात्रा कोरोना संक्रमित हुयी उसके बाद सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को कोरोना ने जकड़ लिया है। इस घटा के बाद जिलाधिकारी और पुलिस-प्रशासन ने एक बार फिर सख्ती बढ़ा दी है। देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर सख्त दिशा निर्देश दिए हैं। डीएम ने कहा कि शहर में बिना मास्क के बाहर निकलने वालों से 500 रुपये जुर्माना वसूला वसूला जाए जिससे लोग जागरूक हों और नियमों का पालन करें।
आपको बता दें कि पर्यटन सीजन भी शुरू हो गया है और मसूरी धनौल्टी चकराता नैनीताल सहित तमाम हिल स्टेशनों पर देश भर से सैलानी बड़ी संख्या में आने भी लगे हैं। ऐसे में कोरोना के बढ़ते हुए मामले सरकार के लिए दोहरी चुनौती बन रहा है।
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 16 नए मरीज मिले हैं। जबकि, 2 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं तो वहीं, एक्टिव केस की संख्या 87 है… पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है… प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 1.04% है… जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 13 नये मरीज मिले हैं…
पर्यटन व्यवसायियों के साथ साथ प्रदेश की लाखों लोगों के आर्थिकी का ये सबसे व्यस्त समय होता है। लेकिन जिस तरह से कोरोना का खौफ फिर सर उठाने लगा है। उसके बाद आने वाले पर्यटकों की संख्या में गिरावट हो तो कोई हैरानी नहीं होगी।