CYber Alert : अनजान वाट्सएप वाइस एवं वीडियो कॉल न उठायें – डीएम दून की अपील

जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने बढ़ते साइबर अपराध के मामलों पर गंभीर चिंता ज़ाहिर की है। इस बढ़ते डिजिटल अपराध को रोकने और लोगों को सचेत करने के लिए उन्होंने आम लोगों से महत्वपूर्ण अपील करते हुए कहा कि बिना परिचित नम्बर से मोबाईल पर आने वाले वाट्सप वाईस एवं वीडियो काॅल न उठायें, क्योंकि आजकल साइबर अपराध में लिप्त युवक युवतियों द्वारा लोगों को शिकार बनाया जा रहा है। ऐसे कई गंभीर आपराधिक मामले रोजाना सामने आ रहे है जिसमें बिना परिचित नम्बर से आने वाले वीडियो काॅल से व्यक्ति की व्यक्तिगत जीवन एवं निजता संबंधी वीडियो रिकाॅर्ड कर उसमें छेड़छाड़ करते हुए संबंधित को ब्लैक मेल कर धनराशि की मांग करते हैं। इस प्रकार लोग साइबर अपराधियों के चंगुल में फस जाते हैं। डीएम देहरादून ने कहा कि ऐसी स्थिति में घबराएं नहीं बल्कि सतर्कता से काम लें तथा अपने नजदीकी साइबर सैल नम्बर-1930 पर शिकायत दर्ज कराते हुए अन्य लोगों को भी जागरूक करें, ताकि कोई साइबर अपराधियों के चंगुल में न फंसे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top