[ad_1]
देश भर में टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरूआत के बाद से सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कुल मिला कर 18 से 44 साल आयु वर्ग में 10,82,14,937 लोगों को पहली खुराक और 33,70,920 को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, बिहार, गुजरात, कर्नाटक एवं महाराष्ट्र में 18 से 44 साल आयु वर्ग में 50 लाख लोगों को पहली खुराक दी गयी है.
ये भी पढ़ें : कोवैक्सीन को कब अप्रूवल? WHO चीफ साइंटिस्ट बोलीं-तीसरे फेज ट्रायल का डेटा अच्छा
ये भी पढ़ेंं : चीन से रिश्तों पर भारत की दो टूक, सीमा समझौतों को नहीं मानने से द्विपक्षीय संबंधों की बुनियाद हुई गड़बड़
मंत्रालय ने बताया कि इसके अलावा आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में इस आयु वर्ग में दस लाख से अधिक लोगों को पहली खुराक दी गयी है.
केरल में कोरोना महामारी की तीसरी वेव की आशंका
केरल (Kerala) के सक्रिय केस लोड में पिछले 10 दिनों में लगभग 12,000 मामलों की वृद्धि हुई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से पता चलता है कि केरल में सक्रिय केस लोड 28 जून को 96,012 थे, जो 7 जुलाई को लगभग 1.08 लाख हो गये. इसके अलावा, 5 जुलाई से, सक्रिय केस लोड में लगभग 7,300 मामलों की वृद्धि हुई है. इसके विपरीत देश के अन्य इलाकों में कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus Pandemic) की दूसरी लहर कम होती दिख रही है. कुछ लोगाें ने इसे कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर बताया है. CNN-News18 द्वारा विश्लेषण किए गए आंकड़ों के अनुसार, केरल में रिपोर्ट किए गए दैनिक मामले 28 जून से लगभग दोगुने हो गए हैं. जबकि राज्य में 28 जून को 8,063 नए मामले दर्ज किए गए थे, तो बुधवार को दैनिक मामले बढ़कर 15,600 हो गए. राज्य ने पिछले 10 दिनों में संक्रमण के 1.23 लाख के करीब मामले दर्ज किए हैं. इसी अवधि में 1.01 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं.
[ad_2]
Source link