जो माता-पिता अपने बच्चे का दाखिला मिलिट्री स्कूल/कॉलेज में कराना चाहते हैं, उनके लिए यह खबर काम की है। तो देहरादून शिक्षा विभाग की ओर से राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (आरआईएमसी) में जुलाई सत्र 2023 के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर है।तीन दिसंबर को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। छात्र 15 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा में वही छात्र सम्मिलित होंगे, जिनकी आयु 1 जुलाई, 2023 को अधिकतम 13 वर्ष और न्यूनतम 11 वर्ष छह माह हो। प्रवेश के समय छात्र के पास 1 जुलाई 2023 को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से सातवीं कक्षा का उत्तीर्ण या सातवीं कक्षा में अध्ययन करने वाला प्रमाण पत्र होना चाहिए। जाने पूरी जानकारी को विस्तार से जानिए|बता दे की, परीक्षा में केवल उत्तराखंड के निवासियों को ही मौका मिलेगा।इसके लिए अभिभावकों को फॉर्म के साथ मूल निवास प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा। आरक्षित वर्ग को अपने प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति फार्म के साथ भेजना अनिवार्य है।
ऑनलाइन भुगतान सीधे कॉलेज की वेबसाइट पर कॉलेज के घर के पते पर किया जा सकता है। सामान्य वर्ग की छात्राओं को 600, एससी/एसटी वर्ग की छात्राओं को 555 रुपये फीस देनी होगी। प्रपत्र मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय मयूर विहार सहस्त्रधारा रोड पर पंजीकृत डाक से भेजना है।15 अक्टूबर के बाद फार्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। बता दें कि राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (RIMC), देहरादून की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है और RIMC कक्षा 8 में प्रवेश लेने का अवसर देती है।आपको बता दें कि यहां से 12वीं तक की पढ़ाई होती है और छात्र एनडीए की तैयारी करते हैं। लिखित परीक्षा के आधार पर देश के विभिन्न राज्यों से 50 बच्चों का चयन किया जाता है। फिर इंटरव्यू के बाद 25 बच्चों को प्रवेश मिलता है। एक छात्र को यहां आवेदन करने के लिए अधिकतम तीन मौके मिलते हैं।