देहरादून। प्रदेश में शुक्रवार को देहरादून से पिथौरागढ़, गौचर व चिन्यालीसौड़ के लिए तीन हेली सेवाएं शुरू हो जाएंगी। पिथौरागढ़ हेली सेवा हल्द्वानी व पंतनगर होते हुए जाएगी।केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया,नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह (सेनि) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन हेली सेवाओं की शुरुआत करेंगे।इसदौरान जौलीग्रांट एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन भी किया जाएगा। शाम को यहां हेली समिटभी आयोजि की जाएगी।