अजय मिश्रा ने किया रीट्वीट
खास बात यह है कि अपने खिलाफ किए गए नरेश बाल्यान के ट्वीट को केंद्रीय गृह मंत्री अजय मिश्र ने रीट्वीट कर दिया, जिसके बाद उनका ट्वीट चर्चा में आ गया। हालांकि, मामला बढ़ता देख अजय मिश्रा ने उस ट्वीट को अपने ट्विटर हैंडल से हटा दिया। उनका कहना है कि मेरा ट्विटर हैंडल किसी ने हैक कर लिया है
अभी तक क्राइम ब्रांच ऑफिस नहीं पहुंचा आशीष मिश्र
मुख्य अभियुक्त आशीष मिश्र उर्फ मोनू अभी तक क्राइम ब्रांच के ऑफिस नहीं पहुंचा है। नौ सदस्यीय पर्यवेक्षण समिति क्राइम ब्रांच के ऑफिस में ही मौजूद है। गुरुवार को लखीमपुर बवाल में दर्ज एफआईआर की विवेचना की निगरानी के लिए डीजीपी मुकुल गोयल ने नौ सदस्यीय निगरानी समिति का गठन किया था। इस समिति में डीजीपी मुख्यालय में तैनात डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल को समिति का अध्यक्ष बनाया गया था। जबकि 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी में तैनात सेनानायक सुनील कुमार सिंह को वरिष्ठ सदस्य बनाया गया था।