होली की मस्ती में आपकी त्वचा को रंग खराब न कर दें, इसके लिए कुछ घरेलू नुस्खों से ही बचाव किया जा सकता है। मेकअप आर्टिस्ट एवं स्किन केयर एक्सपर्ट के अनुसार कुछ स्किन सेंसेटिव होती है तो कुछ में रैशेज पड़ जाते है। इसके लिए जरूरी है कि होली खेलने से पहले व बाद में अपनाई जाने वाली कुछ सावधानियां बरतें। गौरतलब है कि इस साल कोविड केस कम होने के चलते बाजारों में काफी भीड़ देखी जा रही है।
इस तरह करें बचाव
- होली खेलने से पहले त्वचा को धो लें और फिर टोनिंग और मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।
- फेस सीरम या आयल का भी इस्तेमाल करें। इससे रंग त्वचा के अंदर नहीं जा सकेगा और वह फेस शील्ड का काम करेगा।
- होली खेलने के बाद दही से त्वचा को साफ करें
- कच्चे दूध और सफेद ओट्स को मिलाकर पंद्रह मिनट तक त्वचा की स्क्रबिंग करें
- बेसन, कच्चा दूध, शहद और एक चुटकी हल्दी का पैक बनाकर भी त्वचा पर लगाया जा सकता है।
- अगर आपके बालों या स्कैल्प पर रंग चढ़ भी गया है, तो भी इसे उतारने के लिए बार बार शेंपू का इस्तेमाल न करें। बालों पर जमा जिद्दी रंगों को निकलने में थोड़ा समय लग सकता है। बार-बार शेंपू करने से आपके बालों में रूखापन बढ़ेगा। इसके अलावा बालों को ठंडे पानी से ही धोएं। गुनगुने पानी का इस्तेमाल न करें।
- गर्भवती महिलाएं न खेलें होलीगर्भवती महिलाओं को रंग खेलने से बचना चाहिए, क्योंकि रंग लगाने के दौरान धर-पकड़ में गिरना या फिसलना उनके लिए घातक हो सकता है। इसके अलावा रासायनिक रंग गर्भस्थ शिशु के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। अगर खेलना है तो घर पर बने रंगों का प्रयोग करें।