अगस्त में छुट्टियां ही छुट्टियां, पूरे 9 दिन रहेगी बच्चों की मौज

न्यूज़ वायरस के लिए संजय कुमार की रिपोर्ट

ऑनलाइन क्लासेज के बाद बहुत से बच्चो का स्कूल जाने का बिलकुल मन नहीं करता होगा । इसका ये मतलब नहीं उनको पढ़ना पसंद नहीं, दरसल बच्चो के आलस का इन दिनो बस एक ही कारण सामने नज़र आ रहा है और वो है, उन्हें “सुबह जल्दी उठना पड़ता है” इसलिए वह ऑनलाइन क्लासेज को मिस कर रहे हैं। इस बीच हम लाए हे बच्चो के लिए खुशखबरी। …… अगस्त में बच्चों के स्कूल में पड़ने वाली हैं छुट्टियां ही छुट्टियां वो भी पूरे 9 दिन की , तो अभी जान लीजिये कब-कब है छुट्टियां –बारिश का मौसम भी शुरू हो चुका है। ऐसे में मौसम में थोड़ी राहत देखने को मिल जाती है। जिससे ठन्डे मौसम में सुबह देर तक सोने का अलग ही मज़ा होता है। दरअसल अगले महीने स्कूल में बच्चों को लंबी छुट्टियां मिलने वाली हैं। तो चलिए न्यूज़ वायरस बता रहा है कि कब-कब है  छुट्टियों, देखिए अगस्त में छुट्टियों की लिस्ट


ये रही अगस्त में छुट्टियों की लिस्ट —

  • 07 अगस्त 2022 — वैसे इस दिन तो रविवार है पर है तो छुट्टी का दिन इसलिए इस दिन को आप छुट्टियों की लिस्ट में जरूर जोड़े
  • 11 अगस्त 2022 —  इस दिन है रक्षा बंधन भाई-बहन का त्योहार है
  • 13 अगस्त 2022 — इस दिन है दूसरा शनिवार एक और छुट्टी का दिन
  • 14 अगस्त 2022 — हर बच्चे और काम करने वालों की ये एक ख्वाहिश, “काश दो दिन की छुट्टी होती” तो लीजिए
  • 13 अगस्त को दूसरा शनिवार की छुट्टी और 14 अगस्त  को रविवार की छुट्टी
  • 15 अगस्त 2022 — इस दिन है स्वतंत्रता दिवस
  • 18 अगस्त 2022 — इस दिन है जन्माष्टमी
  • 21 अगस्त 2022 — इस दिन है रविवार
  • 28 अगस्त 2022 — इस दिन है रविवार
  • 31  अगस्त 2022 —इस दिन है गणेश चतुर्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top