वर्तमान समय में जब मानव अपने स्वार्थ के कारण पर्यावरण के महत्व को गौण समझता जा रहा है. बीमारियां भी लगातार बढ़ती जा रही है. इसी कारण छोटी उम्र में ही लोग गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो जाते हैं. इससे लोगों के मन में सवाल आता है कि हमारे मकान में ऐसी क्या सुविधाएं होनी चाहिए जिसकी वजह से स्वास्थ्य अच्छा रहे. अगर आपके मन में भी ऐसा ही सवाल है, तो इस पोस्ट में इसी सवाल का जवाब जानते हैं.
अगर आप स्वस्थ रहना चाहते हैं, तो इसके लिए आप अपने मकान को वास्तु शास्त्र के हिसाब से बनाएं. अपने मकान को बनाते हुए, यह ध्यान रखना चाहिए कि इसमें हल्के रंगों का प्रयोग किया जाए. मकान में प्रयोग किए जाने वाले फर्नीचर, पर्दे तथा दीवारों में गहरे रंग का प्रयोग करने से बचें. अपने मकान में छोटे से मंदिर का निर्माण करते हैं, तो इस तरह करें कि उत्तर-पूर्व दिशा की और मुंह रहें. इससे आंतरिक शांति मिलती है तथा आपका स्वास्थ्य अच्छा रहता है. इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति बीमार है तथा उसकी दवा चल रहीं हैं, तो उसकी दवा उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में रखनी चाहिए.
इन सब उपायों के अतिरिक्त भी आप अनेक उपाय कर सकते हैं. जैसे कि जब आपका मकान तैयार हो जाएं, तो उसमें मुस्कुराते बच्चों की या मोटिवेशन देने वाली तस्वीरें लगवाएं. जबकि मनोवैज्ञानिक तौर पर हमारे स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव डालती हैं. इसके साथ ही मकान बनाते समय यह भी ध्यान रखना चाहिए कि कोई अस्पताल आपके मकान के पास हो, ताकि किसी अप्रिय स्थिति में जल्द डॉक्टर की सलाह मिल सकें.