मुंबई में 372 रन की विशाल जीत के बाद टीम इंडिया ने नयी ICC टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में न्यूजीलैंड को पीछे कर दिया है। दरअसल, International Cricket Council (ICC) ने अपनी नई टेस्ट रैंकिंग जारी की है, जिसमें टीम इंडिया नंबर 1 स्पॉट पर पहुंच गयी है। इस रैंकिंग के पॉइंट टेबल में टीम इंडिया को 124 अंक मिला है। वहीं न्यूज़ीलैंड, 121 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।ऑस्ट्रेलिया 108 अंकों के साथ तीसरे जबकि इंग्लैंड 107 अंक के साथ चौथे स्थान पर है। भारत ने अब घर में लगातार 14 और विराट कोहली के नेतृत्व में लगातार 11 टेस्ट सीरीज जीती हैं। न्यूजीलैंड, जिससे दोनों देशों के बीच लगातार तीन टेस्ट मैचों में भारत को हराकर इस सीरीज में प्रवेश किया, कानपुर में पहले गेम में घरेलू टीम को ड्रॉ पर रखने में सफल रही।
भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर दूसरा टेस्ट मैच रिकॉर्ड 372 रन के अंतर से जीतकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम की। मुंबई में इस जीत का मतलब है कि भारत ने घर में लगातार 14वीं सीरीज जीत दर्ज की। जयंत यादव (Jayant Yadav) ने 4 विकेट लिए और आर अश्विन (R Ashwin) ने अंतिम विकेट लिया। एजाज पटेल ने 14 विकेट की रिकॉर्ड-सेटिंग टैली लेने के बावजूद, न्यूजीलैंड, भारतीय आक्रमण के खिलाफ कदम उठाने में विफल रहा।