Double Murder in Dehradun- देहरादून में काफी समय तक शांत रहने के पश्चात क्षेत्र में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है विवरण के मुताबिक पटेल नगर क्षेत्र में डबल मर्डर की सनसनी खेज़ वारदात सामने आई है।
पटेल नगर क्षेत्र के दिव्य विहार इलाके में पति पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस की प्रारम्भिक जांच में हत्यारा पत्नी का दोस्त बताया जा रहा है। इस घटना के अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है, सीओ पटेल नगर नरेंद्र पंत ने बताया कि मृतक बबलू और सपना यूपी के हैं रहने वाले हैं इस मामले में अभी पूछताछ जारी है। Double Murder सूचना मिलते ही क्षेत्र में दहशत फैल गई।
Double Murder- हत्या का कारण अभी पता नहीं…
पटेलनगर के विद्या विहार फेस-2 में एक हफ्ते पहले साबी, राजेंद्र और हरिद्वारी ने एक फ्लै
ट में एक कमरा किराए पर लिया, वे यहां साथ ही रहते थे, राजेंद्र होटल में काम करता था तो हरिद्वारी पुताई का काम करता था, पुलिस के मुताबिक उसने रात ढाई बजे दोनों की तवे से बुरी तरह से पीट डाला।
सहारनपुर निवासी राजेंद्र और साबी की मौके पर ही मौत हो गई वहीं, आरोपी हरिद्वारी को मौके पर पहुंची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, तीनों एक दूसरे को जानते थे, ऐसे में अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि हत्या किस कारण से की गई है। फिलहाल, पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।