उत्तराखंड क्रांति दल क्षेत्र के आधार पर परिसीमन अभियान शुरू करने जा रही है। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल उत्तराखंड भू कानून अभियान के संयोजक प्रभात कुमार, उत्तरा पंत बहुगुणा और सीमा रावत ने देहरादून प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता में बताया कि परिसीमन के लिए सिर्फ जनसंख्या को ही आधार नहीं बनाया जाना चाहिए। बल्कि शिक्षा स्वास्थ्य सड़क संचार जैसे विकास के मानक भी परिसीमन करने का आधार होना चाहिए।
उत्तराखंड क्रांति दल के नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने बताया कि जल्दी ही परिसीमन पर जनसमर्थन जुटाने के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जाएगा और एक जनमत संग्रह कराया जाएगा इसके आधार पर तैयार मसौदे को नई सरकार को प्रत्यावेदन दिया जाएगा। भू कानून आंदोलन के संयोजक संयोजक प्रभात कुमार ने इस मुद्दे पर यूकेडी को समर्थन देते हुए कहा कि पलायन और भू कानून परिसीमन से जुड़े हुए मुद्दे हैं इसलिए उनका भी समर्थन है।
प्रभात कुमार ने कहा कि नई सरकार का गठन होने के बाद परिसीमन को लेकर पूरे उत्तराखंड में जन जागरण यात्रा निकाली जाएगी। सेवानिवृत्त अध्यापिका उत्तरा पंत बहुगुणा ने कहा कि इस अभियान के तहत पलायन कर चुके लोगों से अपने गांव में वोट डालने की अपील जाएगी। उत्तराखंड महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने चिंता जताई कि पहाड़ों मे घटते विधानसभा क्षेत्र और पलायन पहाड़ के लिए शुभ संकेत नहीं है।