प्रमुख सचिव सूचना अभिनव कुमार का अभिनव प्रयास – आधुनिक सुचना तंत्र की ट्रेनिंग लेंगे सूचनाधिकारी 

विशेष प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री और सूचना अभिनव कुमार ने सोमवार को सचिवालय में सूचना विभाग के कामकाज की समीक्षा की…. समीक्षा बैठक में शासन एवं विभाग के उच्चाधिकारी मौजूद रहे…. बैठक में विशेष प्रमुख सचिव सूचना ने निर्देश दिये कि आधुनिक संचार तकनीकि के वर्तमान बदलती परिस्थिति के अनुकूल विभागीय कार्यकलापों को बेहतर ढंग से सम्पादित करने के लिये विभागीय ढांचे के पुनर्गठन का प्रस्ताव तैयार किया जाए…. उन्होंने कहा कि फिल्म नीति फिल्मांकन के अनुकूल होने पर अधिक से अधिक फिल्मकार यहां आयेंगे ओर इससे राज्य को बेहतर पहचान मिलने में मदद मिलेगी…

विशेष प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री और सूचना अभिनव कुमार ने कहा कि सरकारी योजनाओं और गतिविधियों की जानकारी राज्य के दूर दराज के क्षेत्रों तक आसानी से और तेज़ रफ़्तार से पहुंचे ये सुनिश्चित होना चाहिए। लिहाज़ा इस दिशा में प्रभावी कार्य योजना तैयार की जाए… उन्होंने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वालों की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रति क्या प्रतिक्रिया रहती है उनकी फ़ीडबाइक का भी प्रभावी तंत्र विकसित करने पर ध्यान दिया जाना चाहिए

एक बड़ी पहल करते हुए विशेष प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री और सूचना अभिनव कुमार ने निर्देश दिए हैं कि विभागीय कार्यकलापों एवं प्रक्रियाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने, आधुनिक संचार सुविधाओं की जानकारी एवं वर्तमान परिस्थितियों के अनुकूल अपने कार्य दायित्वों के बेहतर ढंग से सम्पादन के लिये सूचना अधिकारियों एवं अपर जिला सूचना अधिकारियों को प्रतिष्ठित जन संचार संस्थानों के माध्यम से ट्रेनिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जानी चाहिए। उम्मीद की जा रही है कि विशेष प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री और सूचना अभिनव कुमार की इस अभिनव प्रयास का असर जल्द ही विभाग के कामकाज में दिखाई देगा

इस अवसर पर अपर सचिव एवं महानिदेशक सूचना रणवीर सिंह चौहान, संयुक्त सचिव एसएस टोलिया, अपर निदेशक डॉ.अनिल चंदोला, संयुक्त निदेशक आशीष त्रिपाठी, केएस चौहान, उपनिदेशक मनोज श्रीवास्तव, रवि बिजारनियां, अनुसचिव रजनीश जैन आदि अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top