Flash Story
DBS:फेस्ट में दून कालेजों के छात्रों का संगम,समापन सत्र में पहुंचे मंत्री सुबोध उनियाल
देहरादून :  मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लिवर रोगों  को दूर करने में सबसे आगे 
जेल में बंद कैदियों से मिलने के लिए क्या हैं नियम
क्या आप जानते हैं किसने की थी अमरनाथ गुफा की खोज ?
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भारतीय वन सेवा के 2022 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों को दी बधाई
आग में फंसे लोगों के लिये देवदूत बनी दून पुलिस
आगर आपको चाहिए बाइक और स्कूटर पर AC जैसी हवा तो पड़ ले यह खबर
रुद्रपुर : पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से एक लाख से ज्यादा की ठगी
देहरादून : दिपेश सिंह कैड़ा ने UPSC के लिए छोड़ दी थी नौकरी, तीसरे प्रयास में पूरा हुआ सपना

कश्मीर में नहीं मसूरी में शूट हुयी थी चर्चित फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” 

इन दिनों देश भर में द कश्मीर फाइल्स फिल्म की खूब चर्चा हो रही है। केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक बीजेपी ने फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया है। कहीं विरोध तो ज्यादातर शहरों में फिल्म सुर्खियां बटोर रही है। इन सबके बीच एक ख़ास फैक्ट आपको बता देते हैं जो जुड़ा है फिल्म के नाम और लोकेशन से.एक तरफ कश्मीर फाइल्स ने सिनेमाघरों में धूम मचाई हुई है वहीं  फिल्म की पटकथा, अदाकारी और लोकेशन की काफी तारीफ की जा रही है। कई दर्शक अगर ये समझ रहे हैं कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म में सारी लोकेशन कश्मीर की हैं, तो हम आपको यहाँ एक सच भी बता देते हैं.

 द कश्मीर फाइल्स की करीब 90 प्रतिशत शूटिंग उत्तराखण्ड में हुई है। फ़िल्म में मसूरी की खूबसूरत लोकेशन भी हैं, तो चकराता की खूबसूरती को भी फिल्म दिखाया गया है। फिल्म के कई सीन में भद्राज की पहाड़ियां दिख रही हैं तो रजौली का इलाका भी फिल्माया गया है। आपको यहां एक और खास बात बता दें कि इस फिल्म में कई स्थानीय कलाकारों को भी काम करने का मौका मिला है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में कई ऐसी खूबसूरत लोकेशन हैं, जिनकी तरफ बॉलीवुड खिंचा चला आ रहा है। हाल ही में कई ऐसी फिल्में हैं, जिनकी शूटिंग उत्तराखंड में हुई हैं।मसूरी की ही बात करें तो हाल ही में यहां अक्षय कुमार और अभिनेत्री रकुलप्रीत भी एक शूटिंग के सिलसिले में आए थे। कुछ वक्त पहले राजकुमार राव भी बधाई दो फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में देहरादून आए थे। इस फिल्म में भी देहरादून, हल्द्वानी, मसूरी की काफी लोकेशन भरी पड़ी हैं। अब द कश्मीर फाइल्स की करीब 90 प्रतिशत शूटिंग उत्तराखण्ड में हुई है। इस फिल्म ने बीते कुछ ही दिनों में सुर्ख़ियों के साथ साथ दौलत भी खूब बटोरी है।

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top