विशेष रिपोर्ट – फ़िरोज़ गाँधी
आज का भारत डिजिटल है , युवा हाईटेक हो गया है। स्मार्टनेस हमारी आपकी लाइफ में हर कदम पर ज़रूरत बन गयी है। आप भी ये मानते ही होंगे कि तकनीकी के क्षेत्र में आने वाला समय इलेक्ट्रिक युग है। ईवी इंडस्ट्री को और भी तेजी से बढ़ाने के लिए कई स्टार्टअप कंपनियां इलेक्ट्रिक इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमा रही हैं। ऐसे में अगर कई वाहन निर्माता कंपनियां भारत में जल्द इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने के लिए तैयार हैं। आइये आपको बताते हैं आने वाले कल की शानदार फर्राटा भरने को तैयार कुछ लेटेस्ट ई-बाइक्स की खूबियां –
1- एमफ्लक्स वन
अगर आप इलेक्ट्रिक सेगमेंट में स्पोर्ट्स बाइक लेना चाहते हैं तो, एमफ्लक्स वन एक इलेक्ट्रिक बाइक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसे 2018 के ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसके लॉन्च में देरी हो गई। यह इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक इसी साल लॉन्च हो सकती है। इसकी टॉप स्पीड 200 किमी प्रति घंटे हो सकती है। कंपनी के अनुसार इस बाइक को सिंगल चार्ज पर 200 किलोमीटर चलाया जा सकता है
2- ओकिनावा ओकी 100 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल
ओकिनावा ओकी 100 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को इस वर्ष की पहली तिमाही में ही लॉन्च किये जाने की संभावना है। इसमें रिमूवल लिथियम-आयन बैटरी और फास्ट चार्जर मिलता है। कयास लगाया जा रहा है कि इस बाइक को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। रेंज की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को सिंगल चार्ज करके आप 200 किमी की दूरी तय कर सकते हैं। वहीं इसकी टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटे है।
3- हीरो इलेक्ट्रिक एई-47 (Hero Electric AE-47)
हीरो की आगामी इलेक्ट्रिक बाइक हीरो इलेक्ट्रिक एई-47 अगले साल 2022 में लॉन्च होने के लिए बिल्कुल तैयार है। बता दें, यह बाइक हीरो की पहली इलेक्ट्रिक बाइक होगी। एई-47 ई-मोटरसाइकिल लाइट पोर्टेबल लिथियम आयन 48V/3.5 kWh बैटरी से पैक है। वहीं, इस बाइक को 4,000 वॉट की पावर दी गई है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की अधिकतम गति 85 किमी प्रति घंटे से अधिक हो सकता है। इस ई-बाइक में 2 मोड मिलते हैं। पावर मोड में, सिंगल चार्ज पर रेंज 85 किमी होने का दावा किया जाता है, जबकि इको मोड में, सिंगल चार्ज पर 160 किमी की रेंज मिल सकती है। तो हो जाइये आप भी तैयार करने को रोमांचक सफर का आगाज़