मुख्यमंत्री और डीजीपी के सख्त निर्देशों के बाद प्रदेश भर में मिशन मर्यादा का बड़ा असर होता नज़र आ रहा है। पौड़ी , चमोली , देहरादून और हरिद्वार जैसे बड़े जिलों में पुलिस कप्तानों की सख्ती का ही असर है कि देवभूमि के द्वार हरिद्वार में ही 1293 व्यक्ति पुलिस कार्यवाही की जद में आ चुके हैं जिसमें से 75 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है और साढ़े तीन लाख से अधिक धनराशि का वसूला जुर्माना वसूला गया है तो वहीँ धार्मिक स्थलों पर अशांति व गलत आचरण करने वालों को मर्यादा का पाठ भी सिखाया है। एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह तो दो टूक कहते हैं कि देवभूमि हरिद्वार में सभी का स्वागत है,पर धार्मिक मर्यादा बनाए रखना होगाआपको यहाँ बता दें कि प्रचलित चार धाम यात्रा के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान मिशन मर्यादा को सफल बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के निर्देशन पर काम कर रही हरिद्वार पुलिस धार्मिक स्थलों पर शराब/हुक्का पीकर हुड़दंग मचाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर मर्यादा का पाठ पढ़ा रही है। सप्ताह भर के भीतर हरिद्वार पुलिस द्वारा अभी हरिद्वार शहर में अशांति एवं सार्वजनिक स्थानों पर नशा आदि करने वाले अभी तक 1293 लोगों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई जिनमें से 75 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए लगभग साढ़े तीन लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया।