जुबिन नौटियाल इस अभिनेत्री से रचाएंगे शादी ! हो रही प्लानिंग
विशेष रिपोर्ट – फ़िरोज़ गाँधी
सिंगर जुबिन को लेकर खबर है कि उन्होंने अपना हमसफर चुन लिया है.ऐसे में अब मुंबई में बैठ कर दोनों अपनी शाही शादी की प्लानिंग कर रहे हैं. सिंगर जुबिन नौटियाल और ‘कबीर सिंह’ फेम निकिता दत्ता की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा बनी हुई है.अब खबर है कि जुबिन और निकिता की फैमिली भी एक-दूसरे मिल चुकी है. आ रही मीडिया रिपोर्ट मुताबिक, निकिता हाल में उत्तराखंड में जुबिन के होमटाउन गईं थी. जबकि जुबिन शादी की प्लानिंग के लिए निकिता से मिलने के लिए मुंबई आए थे. जुबिन और निकिता इससे पहले भी कई मौकों पर एक साथ दिखे हैं. दोनों साथ में लंच और डिनर समेत रोमांटिक लोकेशन पर साथ में स्पॉट हुए हैंबॉलीवुड के बेहद पॉपुलर सिंगर जुबिन नौटियाल को लेकर खबर है कि जल्द ही सिंगर शादी के बंधन में बंध सकते हैं.उन्होंने अपना हमसफर चुन लिया है। ऐसे में अब मुंबई में बैठ कर दोनों अपनी शाही शादी की प्लानिंग्स कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘पहाड़ों की शान’ जुबिन नौटियाल शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस निकिता दत्ता से ब्याह रचा सकते हैं। दरअसल, इस बीच जुबिन और निकिता की नजदीकियों की खूब खबरें सामने आ रही हैं, वहीं फैंस को भी हिंट मिल रहे हैं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक दूसरे के पोस्ट में एक्टिव हैं जुबिन और निकिताइतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी जुबिन और निकिता एक दूसरे को कमेंट करते दिख रहे हैं. कुछ वक्त पहले ही निकिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने जुबिन की एक तस्वीर शेयर की जिसमें उनकी पीठ दिख रही है. तस्वीर में जुबिन नदी की तरफ मुंह करके बैठे हुए हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए निकिता ने लिखा है- ‘मैं इन पहाड़ों में अपनी आत्मा कहीं छोड़ आई हूं.निकिता के इस पोस्ट में जुबिन ने भी रोमांटिक सा कमेंट कर कर डाला जिसे लोगों ने नोटिस करना शुरू कर दिया.जुबिन ने कहा- ‘क्या आप अपना दिल भी नहीं भूल आई हैं वहां?’इसके अलावा निकिता ने कश्मीर से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने चिढ़ाने के अंदाज में लिखा हुआ है- ‘मेरा वर्क व्यू तुम्हारे वर्क व्यू से बेटर है.’ इस फोटो पर भी जुबिन ने कमेंट किया- ‘सी यू.’ जुबिन के इस कमेंट को भी खूब नोटिस किया गया. ऐसे में निकिता और जुबिन की शादी की खबरें सामने आने लगीं तो सोशल मीडिया पर दोनों को बधाइयां दी जाने लगीं… खबरें तो ये भी हैं कि हाल ही में निकिता जुबिन के उत्तराखंड वाले घर भी गई थीं और परिवार से मिली थीं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, निकिता जुबिन के उत्तराखंड के होमटाउन भी जा चुकी हैं – अब ऐसे में खबर है कि जुबिन अपनी शादी की प्लानिंग मुंबई में बैठ कर कर रहे हैं, लेकिन वह मुंबई में नहीं बल्कि पहाड़ों में शादी करना चाहते हैं..तो आप भी इंतज़ार कीजिये पहाड़ी छोरे के वेडिंग डे का