Flash Story
DBS:फेस्ट में दून कालेजों के छात्रों का संगम,समापन सत्र में पहुंचे मंत्री सुबोध उनियाल
देहरादून :  मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लिवर रोगों  को दूर करने में सबसे आगे 
जेल में बंद कैदियों से मिलने के लिए क्या हैं नियम
क्या आप जानते हैं किसने की थी अमरनाथ गुफा की खोज ?
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भारतीय वन सेवा के 2022 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों को दी बधाई
आग में फंसे लोगों के लिये देवदूत बनी दून पुलिस
आगर आपको चाहिए बाइक और स्कूटर पर AC जैसी हवा तो पड़ ले यह खबर
रुद्रपुर : पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से एक लाख से ज्यादा की ठगी
देहरादून : दिपेश सिंह कैड़ा ने UPSC के लिए छोड़ दी थी नौकरी, तीसरे प्रयास में पूरा हुआ सपना

कश्यप समाज ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में दिया भाजपा को सशर्त समर्थन

विशेष संवाददाता – देहरादून

अखिल भारतीय कश्यप निषाद बिंद एकता समता महासंघ व अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग एकता महासंघ की संयुक्त प्रेस वार्ता में राष्टीय अध्यक्ष व पूर्व राजमंत्री श्रीमती संन्तोष कश्यप ने बताया है कि उत्तराखंड में दोनों महासंघ व कश्यप समाज ने सवसम्मति से भारतीय जनता पार्टी को सशर्त समर्थन देने का फैसला किया हैं।

उनके द्वारा बताया गया है कि कश्यप समाज उत्तराखंड में हरिद्वार, देहरादून व उधमसिंह में बहुतया संख्या में निवास करता है तथा प्रदेश की लगभग 20 विधानसभाओ में समाज का अच्छा खासा वोट बैंक हैं साथ ही साथ हरिद्वार लोकसभा में लगभग एक लाख नब्बे हज़ार के आस पास कश्यप के लोग निवास करते है और सभी 11 विधानसभा में निर्णायक मतदाता हैं।

उनके द्वारा बताया गया है कि इस बार कश्यप समाज जो कि भाजपा व प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी का हमेशा समर्थक रहा है, प्रदेश में समाज को एक भी विधानसभा का टिकट न दिए जाने व अन्य कारणों की वजह से नाराज़ था जिसपर सब के साथ बैठ कर बात की गई एवं 11 सूत्रय मांगपत्र बनाया गया हैं जिसमे सरकार में समाज के वरिष्ठ व्यक्तियों को प्रतिनिधित्व, समाज को अनसूचित जति की श्रेणी में शामिल करना, हर विधानसभा में महाऋषि कश्यप जी के नाम पर चौक, जिलापंचायत चुनाव में हर विधानसभा से एक टिकट, मत्सय पालन व अन्य जीवन यापन के लिए भमि/पट्टे आवंटन,अति पिछड़े वर्ग के बच्चो के लिए स्कोलरशिप तथा युवाओ के लिए रोजगार की व्यवस्ता आदि मुख्य मुद्दे हैं।


उन्होंने बताया है कि यह मांगपत्र हरिद्वार के सभी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशीयो को दिया जा रहा है एवं उनके द्वारा समाज को यह आश्वासन दिया गया है कि वो मांगपत्र की सभी बिंदुओं पर अपनी विधानसभा में कार्य करेंगे तथा भविष्य में बनने वाली सरकार में भी पुरजोर पैरवी करेंगे।


उन्होंने आगे बताया कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं व प्रत्याशियों के आश्वासन के बाद प्रदेश की 20 विधानसभाओ में उनकी तरफ से भाजपा के पक्ष में प्रचार किया जा रहा है व पूरा कश्यप समाज भाजपा को सभी विधानसभाओ में अपना वोट देने व प्रदेश में सरकार बनाने का काम करेगा एवं प्रदेश में भाजपा की ही सरकार बनेने जा रही है। वार्ता में उनके साथ श्री यशपाल कश्यप प्रधान, श्री सुभाष कश्यप, श्री अजबसिंह, श्री राधेश्याम कश्यप, श्री कुंवर बंजारा, श्रीमति शालिनी कश्यप, श्री विक्रम राणा, श्री मानव राणा आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top