Meerut Dog attack: मेरठ पुलिस हमलावर Pitbull कुत्ते को कर रही तलाश,मालिक ने पिटबुल से कराया था हमला

मेरठ ,कुत्तों की कुख्यात नस्ल पिटबुल पर अभी भी लगाम नहीं लग पा रही है,लोग तम्माम प्रतिबंधों के बावजूद भी इसे न सिर्फ पाल रहे हैं बल्कि इससे दूसरों के ऊपर हमला भी करा रहे हैं ,तजा मामला मेरठ के इंदिरा नगर प्रथम में सुनारों की धर्मशाला के पास रिटायर्ड दारोगा ब्रह्मानंद रहते  है, उनके बेटे कुलदीप वर्मा के पड़ोस में रहने वाले पड़ोसी होमगार्ड दाताराम के नाती रिशु पुत्र अनिल कुमार से कुछ समय पूर्व झगड़ा  हो गया था। दो दिन पहले  होमगार्ड के बेटे अंकुश ने कुलदीप पर पिटबुल कुत्ता छोड़ दिया था। ब्रह्मपुरी पुलिस ने रिटायर्ड दारोगा के बेटे पर पिटबुल से हमला कराने के मामले में होमगार्ड, उसके बेटे व नाती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। होमगार्ड ने पिटबुल को अपने घर से हटाकर  कहीं और भेज दिया है।

पुलिस आरोपियों सहित पिटबुल कुत्ते की तलाश कर रही है।

कुलदीप को पिटबुल ने कई जगह  काट कर नोच डाला था। पुलिस ने रिटायर्ड दारोगा ब्रह्मानंद की तहरीर पर दाताराम, उसके बेटे अंकुश व नाती रिशु के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. हरपाल सिंह ने बताया कि कुत्ता मंगलवार को पकड़ा जाएगा . वहीं थाना प्रभारी सुमन कुमार सिंह का कहना है कि आरोपियों की तलाश में उनके घर पर दबिश दी, लेकिन वह अपने घर नहीं मिले। नगर निगम की टीम ब्रह्मपुरी स्थित इंदिरा नगर में पिटबुल को पकड़ने गई थी  लेकिन कुत्ता नहीं पकड़ा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top