Flash Story
देश के सबसे बड़े जनसंपर्क संगठन पीआरएसआई देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष बने रवि बिजारनिया
धामों के कपाट खुलने पर , हेलीकॉप्टर से की जाएगी पुष्प वर्षा: मुख्यमंत्री धामी
नशा तस्करो पर दून पुलिस का कड़ा प्रहार 
एसएसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जारी है वारंटियों की गिरफ्तारी का क्रम 
जौनसार बावर में जन्मे वीर केसरी चन्द बचपन से ही निर्भीक और साहसी थे : मंत्री गणेश जोशी
उत्तराखंड : पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी का निधन, CM धामी के लिए छोड़ी थी सीट
अब आप नहीं Google फीचर लिखेगा ईमेल, जानें कैसे करें इस्तेमाल 
E PAPER OF 03 MAY 2024
पीठ के दर्द से उठना-बैठना हो गया है मुश्किल, तो इन तरीकों से पाएं आराम

मां नैना देवी मंदिर को भव्य बनाने की तैयारी शुरू

51 शक्तिपीठों में शुमार मां नैना देवी मंदिर का कायाकल्प होने जा रहा है। जल्द ही मंदिर नए स्वरूप में नजर आयेगा। मानसखंड मंदिर माला प्रोजेक्ट के तहत मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए 11 करोड़ के बजट को स्वीकृति मिल गई है। प्रोजेक्ट के तहत मंदिर की छतों, धर्मशाला के पुनर्निर्माण के साथ ही भव्य गेट निर्मित किया जाएगा। साथ ही मंदिर गेट के सामने की दुकानों को अन्यत्र विस्थापित कर पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा।

मां नैना देवी मंदिर हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है। इसे देखते हुए सरकार ने मंदिर को मानसखंड मंदिर माला प्रोजेक्ट में शामिल कर इसके कायाकल्प के लिए योजना तैयार की है। अनुबंधित संस्था फोर कंसलटेंट व पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने मंदिर का सर्वे व पदाधिकारियों से वार्ता के बाद सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट तैयार किया है। जिसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंजूरी दे दी है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रत्नेश कुमार सक्सेना ने बताया कि बीते माह से शासन स्तर पर प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन को लेकर कवायद चल रही थी। जिसे मुख्य सचिव की वित्त समिति व विभागीय समिति में स्वीकृत कर लिया है। जल्द ही सौंदर्यीकरण कार्य शुरू कर दिया जायेगा।

तिब्बती बाजार की 11 दुकानें भी होंगी विस्थापित

लोनिवि के अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना ने बताया कि मंदिर गेट के पास तिब्बती बाजार में करीब 11 दुकानें हैं, जिससे मंदिर के दर्शन नहीं हो पाते। प्रोजेक्ट के तहत चिह्नित की गई 11 दुकानों को अन्यत्र विस्थापित किया जाना है। मंदिर की छत सीधी की जाएगी। पुराने बैठक हॉल व धर्मशाला को ध्वस्त कर नई धर्मशाला व जूता घर बनाया जाएगा। पुराने गेट को विस्तार देकर भव्य गेट निर्मित किया जाएगा। मंदिर में विद्युत व अन्य सौंदर्यीकरण कार्य किए जाएंगे। गेट के सामने स्थित चाट पार्क क्षेत्र का भी सौंदर्यीकरण होगा। यहां फाउंटेन निर्माण और लोगों के बैठने के लिए बेंच लगेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top